-यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक हजार एकड़ में बनेगी उत्तर भारत की सबसे बड़ी इंटरनेशनल फिल्म सिटी
लखनऊ, 24 मई . उत्तर प्रदेश में यमुना एक्सप्रेस-वे के निकट इंटरनेशनल फिल्म सिटी का निर्माण कार्य अगले माह जून में शुरू हो सकता है. निर्माण कार्य के लिए चयनित निर्माता बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. जिस भूमि पर निर्माण होना है उसका जियो-टेक्निकल सर्वे लगभग पूर्ण हो चुका है और कंपनी आने वाले दो-तीन दिनों में अपना बिल्डिंग प्लान सबमिट कर देगी.
इसी बीच फिल्म सिटी के निर्माण के लिए भूमि को समतल करने का कार्य जारी है. साथ ही सड़क निर्माण सहित अन्य विकास कार्य भी तेज गति से हो रहे हैं. साफ-सफाई का काम लगभग पूरा हो चुका है. सभी अप्रूवल मिलते ही निर्माण कार्य का शुरू करा दिया जाएगा. इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलो से कराया जाएगा. उल्लेखनीय है कि यह मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है. यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र में यह इंटरनेशनल फिल्म सिटी स्थापित की जा रही है. इसका उद्देश्य राज्य को फिल्म निर्माण, मीडिया, मनोरंजन और पर्यटन के क्षेत्र में नई पहचान दिलाना है.
बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी के जीएम राजीव अरोड़ा के अनुसार जैसे ही बिल्डिंग प्लान को मंजूरी मिलती है, निर्माण कार्य औपचारिक रूप से शुरू कर दिया जाएगा. पहले चरण (फेज-1) में कंपनी 13 से 14 अत्याधुनिक फिल्म साउंड स्टूडियो और लगभग तीन लाख वर्ग मीटर में फैला फिल्म इंस्टीट्यूट स्थापित करेगी. इस पूरी परियोजना का निर्माण तीन चरणों में आठ वर्षों के भीतर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम ऐसी फिल्म सिटी बनाएंगे जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपनों को साकार करेगी. फिल्म सिटी का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा कराया जाना प्रस्तावित है. इसके लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से समय निर्धारित करने की प्रक्रिया चल रही है.
यूपी को नई ऊंचाइयों के साथ मिलेगा रोजगार सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक यीडा क्षेत्र में विकसित होने जा रही फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर यीडा भी काफी उत्साहित है. भूमि अधिग्रहण से लेकर किसानों को मुआवजे तक की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ की जा रही है. यह परियोजना न केवल उत्तर प्रदेश को एक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करेगी, बल्कि राज्य में रोजगार सृजन, निवेश आकर्षण और सांस्कृतिक विरासत के प्रचार-प्रसार में भी अहम भूमिका निभाएगी. योगी सरकार का यह ड्रीम प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश की छवि को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है.
एक हजार एकड़ में बनेगी फिल्म सिटी
फिल्म सिटी परियोजना को यमुना एक्सप्रेस-वे पर स्थित सेक्टर-21 में विकसित किया जा रहा है, जिसका कुल क्षेत्रफल एक हजार एकड़ है. परियोजना के पहले चरण (फेज-1) में 230 एकड़ भूमि पर काम शुरू किया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत 1510 करोड़ है. सर्वाधिक 18 प्रतिशत ग्रॉस रेवेन्यू शेयर प्रस्ताव देकर हाईएस्ट बिडर के रूप में चयनित बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी को लेटर ऑफ अवार्ड विगत वर्ष ही जारी किया जा चुका है. 27 जून 2024 को यीडा और कंसेशनायर प्रतिनिधि बोनी कपूर के बीच कंसेशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर भी हो चुके हैं, जिसके अनुरूप इसी साल 27 फरवरी को साइट का राइट ऑफ वे कंसेशनायर को हस्तांतरित कर दिया गया है. इस परियोजना के तहत फिल्म सिटी का मास्टर प्लान इसी साल 30 जनवरी को अनुमोदित किया गया. भविष्य में शेष 770 एकड़ भूमि पर फेज-2 और फेज-3 के अंतर्गत विस्तार किया जाएगा.
/ दिलीप शुक्ला
You may also like
Cannes Film Festival: जाफर पनाही को 'इट वाज़ जस्ट एन एक्सीडेंट' के लिए पाल्मे डी'ओर पुरस्कार मिला, जानें और किसे-क्या मिला...
Home Decor : गर्मियों के समय में ऐसे सजाएं दीवार, करने लगेंगी आपसे बातें...
प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' का रविवार को 122वां एपिसोड
बेंगलुरु में कोरोना से एक मरीज की मौत, कर्नाटक में सक्रिय मामले बढ़कर 38 हुए
मप्रः मंडला समेत कई जिलों में हुई झमाझम बारिश, रतलाम में गिरे ओले