उदयपुर (Udaipur Kiran News). सांसद डॉ. मन्ना लाल रावत ने उदयपुर से असारवा प्रस्तावित वंदे भारत ट्रेन को सूरत (Gujarat) तक बढ़ाने की मांग उठाई है. इस संबंध में उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है.
सांसद डॉ. रावत ने पत्र में बताया कि उदयपुर-अहमदाबाद रेल ट्रैक का विद्युतीकरण कार्य पूरा हो चुका है, जिसका हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण किया. इसके पूर्ण होने से दक्षिण Rajasthan के यात्रियों को उदयपुर से सूरत, मुंबई और दक्षिण भारत के लिए सीधी रेल सेवा मिलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है.
डॉ. रावत ने कहा कि पश्चिमी रेलवे द्वारा उदयपुर (Rajasthan) से असारवा (Gujarat) तक नई वंदे भारत ट्रेन प्रस्तावित है. इसका समय सुबह 06:10 बजे उदयपुर से प्रस्थान और 10:25 बजे असारवा आगमन, जबकि शाम 05:45 बजे असारवा से प्रस्थान और रात 10:00 बजे उदयपुर वापसी का रखा गया है. इस दौरान ट्रेन सात घंटे से अधिक समय तक असारवा स्टेशन पर खड़ी रहेगी.
सांसद के अनुसार ट्रेन का पूरा उपयोग तभी संभव होगा जब इसे सूरत तक बढ़ाया जाए. दक्षिण Rajasthan के मेवाड़ और वागड़ क्षेत्र से हजारों व्यापारी और आमजन नियमित रूप से सूरत और आसपास के क्षेत्रों की यात्रा करते हैं. सूरत एक प्रमुख व्यवसायिक केंद्र है, जहां बड़ी संख्या में यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक रेल सेवा उपलब्ध कराई जा सकती है.
सांसद डॉ. रावत ने रेल मंत्री से आग्रह किया कि प्रस्तावित उदयपुर-असारवा वंदे भारत ट्रेन को सूरत तक विस्तार दिया जाए और इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जाए.
गौरतलब है कि जयपुर में शुक्रवार को हुई उत्तर पश्चिम रेलवे की बैठक में भी सांसद डॉ. रावत ने यह मांग दोहराई.
You may also like
Success Story: शादी के बाद कपल की किस्मत में लगा रॉकेट... सिर्फ 3 साल में 11 करोड़ का टर्नओवर, कैसे?
'गिद्ध के मनाने से गाय नहीं मरती', राहुल गांधी को इस भोजपुरी स्टार ने क्या कह दिया?
बेटी की उम्र की लड़की के साथ सेक्स करते भाजपा नेता का वीडियो वायरल, मीडिया के सामने बोले- यह सब चलता रहता है.!
बहन को लेने आए भाई को देख बौखला गया जीजा…कुल्हाड़ी से बोला हमला, पीट-पीटकर मार डाला; पिता भी घायल!
आज का कन्या राशिफल, 20 सितंबर 2025 : आर्थिक मामलों में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा