चित्रदुर्ग, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह कर्नाटक के चित्रदुर्ग से कांग्रेस विधायक के.सी. वीरेंद्र के घर पर छापा मारा।
ईडी की टीम चित्रदुर्ग जिले के चल्लकेरे कस्बे में के.सी. वीरेंद्र और उनके भाइयों के.सी. नागराजा और के.सी. थिप्पेस्वामी के आवास समेत चार घरों की तलाशी ले रही है। निजी वाहनों से पहुँचे 40 से ज़्यादा ईडी अधिकारियों ने निरीक्षण किया।
पिछले मामलों के सिलसिले में यह छापेमारी अहम है। 11 दिसंबर 2016 को जब आयकर अधिकारियों ने वीरेंद्र के घर पर छापा मारा था, तो उन्हें बाथरूम से 5 करोड़ रुपये नकद और 30 किलो सोना मिला था।
हाल ही में के.सी. वीरेंद्र के स्वामित्व वाली रत्ना गोल्ड, रत्ना मल्टी सोर्स, पप्पी टेक्नोलॉजी, रत्ना गेमिंग सॉल्यूशंस सहित कई कंपनियों के माध्यम से गेमिंग ऐप्स में अवैध धन हस्तांतरित किए जाने के आरोपों के मद्देनजर छापे मारे गए हैं।
चित्रदुर्ग जिले के चल्लाकेरे, बेंगलुरु और गोवा समेत कुल 17 जगहों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है कि विधायक वीरेंद्र इस समय विदेश में हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश महादेवप्पा
You may also like
Pulsar NS400 बनाम KTM Duke 390 : कीमत, फीचर्स और परफॉर्मेंस का पूरा मुकाबला
उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने की जेपी नड्डा से मुलाकात
मप्र श्रम विभाग और संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष के बीच हुआ अहम समझौता, स्वास्थ्य प्रणालियां बनेंगी सुदृढ़
नाई ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम
आईटीआई गैंग की दहशत का अंत, गैंगलीडर समेत चार गिरफ्तार