औरैया, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दीपावली पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना कोतवाली औरैया पुलिस ने Saturday को बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से लगभग 1 क्विंटल 63 किलोग्राम अवैध पटाखे और आतिशबाजी सामग्री बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विनय कुमार, आयुष, अनुराग पोरवाल, अमन कुमार और विशाल पोरवाल उर्फ अंकित शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि ये सभी बिना लाइसेंस के बारूद और पटाखों का भंडारण कर दीपावली पर बेचने की फिराक में थे.
बरामद सामग्री में लैला-मजनू पटाखे, बड़े रॉकेट, सील पैक अनार, फुलझड़ियाँ, बीडी बम और अन्य विस्फोटक आतिशबाजी सामग्री शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 5/9(ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत मु.अ.सं. 748 से 752/2025 तक मुकदमे दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.एसपी औरैया ने टीम की सराहना करते हुए जिलेभर में अवैध पटाखा कारोबार पर कड़ी कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए हैं.
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
अहमदाबाद विमान हादसे में अकेला जिंदा बचा शख्स खामोशी में डूबा, करीबियों ने सुनाई सदमे में डूबे विश्वास की कहानी
उज्जैन में आज राज्य स्तरीय बालरंग प्रतियोगिता का आयोजन
पिता ने अपने 10 साल के बेटे की` इजाजत के बिना पढ़ा उसका लेटर कोर्ट ने सुनाई 2 साल की सजा
देश का मौसम भी कमाल का है: किसी ने स्वेटर निकाल लिए हैं, किसी ने छाते
ट्रंप की एक पोस्ट ने ग्लोबल मार्केट्स और क्रिप्टोकरेंसी में फूंक दी नई जान