जयपुर, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजस्थान में बीते कुछ दिनों से सक्रिय रहा मानसून अब सुस्त पड़ गया है। मंगलवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश नहीं हुई और मौसम शुष्क बना रहा। दिनभर हल्के बादलों के बीच धूप खिली रही, जिससे गर्मी का असर बढ़ गया। खासकर जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर जैसे पश्चिमी जिलों में गर्म पछुआ हवाओं का प्रभाव रहा, जिससे तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।
मौसम विज्ञान केन्द्र, जयपुर के अनुसार आगामी 4-5 दिनों तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना कम है और मौसम शुष्क ही बना रहेगा। इस अवधि में हल्की या छिटपुट बारिश की ही संभावना है। 15 अगस्त तक राज्यभर में इसी तरह का मौसम बना रह सकता है। हालांकि बीते 24 घंटों के दौरान कोटा, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और आसपास के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक वर्षा कोटा के दीगोद क्षेत्र में 20 मिमी रिकॉर्ड हुई। इसके अलावा सागवाड़ा में 13 मिमी, ओबरी में 9 मिमी, रायथल और घाटोल में 8-9 मिमी, श्रीमहावीरजी और पिड़ावा में 3-3 मिमी वर्षा हुई। बारिश में विराम के साथ गर्मी का असर फिर बढ़ने लगा है। मंगलवार को गंगानगर का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। फलोदी और बीकानेर में 36.8, जैसलमेर में 36.7, बाड़मेर में 35.8 और चूरू में 35.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ। राजधानी जयपुर में पारा 33.8 डिग्री तक पहुंच गया।
राज्य में मानसून की गतिविधियां कम होने के पीछे ट्रफ लाइन का उत्तर की ओर शिफ्ट होना बताया जा रहा है। फिलहाल यह अमृतसर, पटियाला, मुजफ्फरनगर, पश्चिम चंपारण होते हुए पूर्वोत्तर राज्यों की ओर जा रही है। इस वजह से पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल, बिहार और पूर्वोत्तर भारत में बारिश की गतिविधियां बढ़ी हुई हैं, जबकि राजस्थान में इसका असर कमजोर पड़ गया है।
गौरतलब है कि इस मानसून सीजन में अब तक राज्य में औसतन 81 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। 1 जून से 4 अगस्त तक सामान्यत: 237 मिमी बारिश होती है, जबकि इस वर्ष अभी तक कुल 428.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
You may also like
मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने करियर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रैंकिंग हासिल की
30 दिन बाद आएगी 'दिल मद्रासी', मेकर्स ने जारी किया नया पोस्टर
'स्पेशल ऑप्स 2' की कई लोकेशन पर हुई शूटिंग, नीरज पांडे बोले- 'चुनौतियों से भरा रहा यह फैसला'
इंडिया पोस्ट ने एडवांस्ड पोस्टल टेक को किया शुरू, रियल-टाइम ट्रेकिंग से लेकर लेनदेन हुआ तेज
हिमाचल प्रदेश : आईटीबीपी और एनडीआरएफ ने किन्नर कैलाश यात्रा रूट पर फंसे 413 तीर्थयात्रियों को बचाया