Next Story
Newszop

मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटों में खरगोन-बड़वानी में तेज बारिश का अलर्ट, भोपाल-जबलपुर में हल्की बूंदाबांदी की संभावना

Send Push

भोपाल, 17 सितंबर (Udaipur Kiran News). Madhya Pradesh में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 24 घंटों में खरगोन और बड़वानी जिलों में ढाई से साढ़े चार इंच तक तेज बारिश हो सकती है. वहीं राजधानी भोपाल, इंदौर और जबलपुर में बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. कई अन्य जिलों में हल्की बारिश तो कुछ इलाकों में धूप खिली रहेगी.

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार वर्तमान में Madhya Pradesh के आसपास तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवातीय तंत्र) सक्रिय हैं, लेकिन इनका असर सीमित है. यही वजह है कि मंगलवार को कई जिलों में भारी बारिश नहीं हुई. बुधवार को भी इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है. हालांकि, अगले तीन दिनों तक प्रदेश में बारिश के आसार बने रहेंगे. लोकल सिस्टम की सक्रियता के कारण अचानक बारिश की झड़ी भी लग सकती है, जैसा कि पिछले एक सप्ताह से देखा जा रहा है.

मंगलवार को भोपाल और रायसेन में हल्की बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने बताया कि अब प्रदेश में मानसून की वापसी की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. आधे Rajasthan से मानसून लौट चुका है, वहीं Gujarat, Punjab और Haryana के कई जिलों से भी इसकी वापसी हो गई है.

बता दें कि अब तक Madhya Pradesh में औसतन 42.4 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है.

Loving Newspoint? Download the app now