-राज्यपाल असीम घोष ने अंबाला में किया ध्वजारोहण
चंडीगढ़, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के राज्यपाल प्रो.असीम कुमार घोष ने शुक्रवार को राज्य स्तरीय 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर अम्बाला शहर में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। राज्यपाल ने स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं दिन-रात देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले जवानों को स्वतंत्रता दिवस की विशेष रूप से बधाई देता हूं।
इससे पूर्व राज्यपाल प्रो.असीम कुमार घोष ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने समारोह में युद्ध वीरांगनाओं, स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों, आपातकालीन व हिन्दी आंदोलन में भाग लेने वाले महानुभावों को भी सम्मानित किया। इस दौरान महामहिम राज्यपाल की धर्मपत्नी मित्रा घोष भी उपस्थित रही।
प्रो.असीम कुमार घोष ने कहा कि 79 साल पहले वर्ष 1947 में आज के दिन हर भारतवासी का आजादी पाने का सपना साकार हुआ था। राज्यपाल ने कहा कि स्वतंत्रता आन्दोलन की पहली चिंगारी 8 मई 1857 को यहां अंबाला से ही फूटी थी। उन सेनानियों की याद में यहां ‘आजादी की पहली लड़ाई का शहीद स्मारक‘ 538 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के वीरों ने आजादी के बाद भी देश की सीमाओं की सुरक्षा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हमारे सैनिकों ने 1962, 1965, 1971 के विदेशी आक्रमणों व ऑपरेशन कारगिल युद्ध के दौरान वीरता की नई मिसाल पेश की। हमारा कर्तव्य है कि हम शहीदों के परिवारों का सहारा बनें। मुझे खुशी है कि इस दिशा में हरियाणा सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों व उनकी विधवाओं की पेंशन बढ़ाकर 40 हजार रुपये मासिक की है। आज आजादी का जश्न मनाने के साथ-साथ अपनी उपलब्धियों पर गर्व करने का दिन भी है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like
मजेदार जोक्स: बताओ, सबसे तेज़ जानवर कौन सा है?
Health Tips- प्रेग्नेंसी के दौरान संबंध बनाना सुरक्षित हैं या नहीं, आइए जानते हैं विशेषज्ञ क्या कहते हैं
Mouth Health Care Tips- अगर आप चार दिन तक ब्रश नहीं करें, तो क्या होगा
चिन्नास्वामी भगदड़ के बाद, वेंकटेश प्रसाद लड़ेंगे कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) चुनाव
Semiconductor Chip- सेमीकंडक्टर चिप क्या होती हैं, प्रधानमंत्री ने क्यों किया लाल किलें पर इसका जिक्र