आज ही के दिन वर्ष 2001 में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल Biharी वाजपेयी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) को संबोधित किया था. उनके इस संबोधन को अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की सशक्त और संतुलित विदेश नीति का प्रतीक माना गया.
अपने भाषण में वाजपेयी जी ने वैश्विक आतंकवाद, आर्थिक Assamानता, और विकासशील देशों की चुनौतियों पर जोर दिया था. उन्होंने कहा था कि आतंकवाद केवल किसी एक देश की समस्या नहीं, बल्कि पूरी मानवता के लिए खतरा है, और इसके खिलाफ वैश्विक एकजुटता की आवश्यकता है.
वाजपेयी ने यह भी कहा था कि संयुक्त राष्ट्र को अधिक प्रभावी और लोकतांत्रिक बनाना होगा ताकि विश्व शांति और विकास के लक्ष्यों को बेहतर ढंग से हासिल किया जा सके. उन्होंने भारत की ओर से स्थायी शांति, परमाणु निरस्त्रीकरण और समान विकास के लिए प्रतिबद्धता को दोहराया.
यह संबोधन ऐसे समय हुआ था जब दुनिया 11 सितंबर 2001 के आतंकी हमलों के बाद के दौर से गुजर रही थी और वाजपेयी का संदेश शांति, सह-अस्तित्व और अंतरराष्ट्रीय सहयोग की दिशा में एक मजबूत पहल माना गया.
महत्वपूर्ण घटनाचक्र
1659 – शिवाजी महाराज ने प्रतापगढ़ किले के पास अफजल खान को मार गिराया.
1885 – गोटलिएब डेमलेर ने दुनिया की पहली मोटरसाइकिल पेश की.
1950 – अमेरिका के लेखक विलियम फॉकनर को साहित्य के नोबेल पुरस्कार से सम्मनित किया गया.
1951 – संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने प्रस्ताव 96 को स्वीकार किया.
1970 – फ्रांस के भूतपूर्व President चार्ल्स द गॉल का देहांत.
1970 – चीन की महान दीवार आम जनता के लिए खोली गई.
1983 – बिल गेट्स ने विंडोज 1.0 की शुरूआत की.
1989 – जर्मनी में बर्लिन की दीवार को गिराने का कार्य शुरू.
1994 – पुलिस ने श्रीयंत्र टापू (श्रीनगर) टापू में पहुँचकर अपना कहर बरपाया.
1995 – न्यूजीलैंड के आकलैंड में राष्ट्रमंडल शिखर सम्मेलन प्रारम्भ.
1997 – चीन-रूस घोषणा पत्र से दोनों देशों के बीच सीमांकन विवाद समाप्त.
2000 – गंगा-मेकांग सम्पर्क परियोजना का कार्य प्रारम्भ.
2001 – Indian प्रधानमंत्री अटल Biharी वाजपेयी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया.
2002 – आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड से पहला एशेज टेस्ट जीता.
2004 – झेंगझोऊ चीन का आठवाँ सबसे पुराना शहर घोषित.
2005 – चीन के विरोध को अस्वीकार करते हुए अमेरिकी President जार्ज बुश ने तिब्बत के निर्वासित धार्मिक नेता दलाई लामा से मुलाकात की. जार्डन के तीन होटलों में विस्फोट में 57 लोगों की मृत्यु.
2006 – कोलम्बो में श्रीलंका के तमिल राजनेता नाडाराजाह रविराज की हत्या कर दी गई.
2007 – एक ब्रिटिश अपीलीय कोर्ट ने ब्रिटिश सरकार को Indian डॉक्टरों के साथ यूरोपीय संघ के डॉक्टरों के समान बर्ताव करने का आदेश दिया.
2008 – भारत-कतर सम्बन्धों को रणनीतिक गहराई देते हुए दोनों देशों ने रक्षा और सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किये.
2008 – भारत ने |स्ट्रेलिया को हराकर 2-0 से बार्डर-गावस्कर ट्र|फी जीती.
2008 – सार्वजनिक क्षेत्र की आन्ध्रा बैंक ने अपनी मुख्य उधारी दर (पीएलआर) में 0.75% की कटौती की.
2008 – नासा ने मंगल ग्रह के लिए अपने फीनिक्स मिशन के समापन की घोषणा की.
जन्म
1483 – मार्टिन लूथर – ईसाई धर्म में एक नई धारा की शुरुआत करने वाले.
1848 – सुरेन्द्रनाथ बनर्जी, Indian राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापकों में से एक और पार्टी के सम्मानित नेता.
1871 – सच्चिदानन्द सिन्हा – भारत के प्रसिद्ध सांसद, शिक्षाविद, अधिवक्ता तथा पत्रकार थे.
1909 – जॉनी मार्क्स – अमेरिकी संगीतकार और गीतकार.
1920 – दत्तोपन्त ठेंगडी, राष्ट्रवादी ट्रेड यूनियन नेता एवं Indian मज़दूर संघ के संस्थापक.
1920 – सदानंद बकरे – भारत के प्रसिद्ध शिल्पकार, चित्रकार व मूर्तिकार थे.
1951 – मनमोहन महापात्र – उड़िया फ़िल्मों के प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता-निर्देशक थे.
1954 – डोनकुपर रॉय – मेघालय के भूतपूर्व दसवें Chief Minister रहे थे.
1954 – जॉय गोस्वामी – बंगाली भाषा के विख्यात Indian कवि हैं.
1963 – रोहिणी खादिलकर – एशियाई शतरंज चैम्पियनशिप (1981) जीतने वाली प्रथम Indian महिला हैं.
निधन
1240 – इबने अरबी – अरबी के प्रसिद्ध सूफ़ी कवि और विचारक.
1908 – कनाईलाल दत्त – भारत की आजादी के लिए फांसी के फंदे पर झूलने वाले अमर शहीदों में से एक.
1931 – गंगाप्रसाद अग्निहोत्री – हिन्दी भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार थे.
1995 – फजल ताबिश – भोपाल के प्रसिद्ध शायर थे.
2013 -विजयदान देथा- Rajasthanी भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार
2020 – सत्यजीत घोष – Indian फ़ुटबॉल खिलाड़ी थे.
महत्वपूर्ण दिवस
-परिवहन दिवस
–——–———–
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like

मारुति ने शुरू की बंपर छूट, नवंबर में Nexa कारों पर मिल रहा 264000 रुपये तक का फायदा

महारानी-4 और दिल्ली क्राइम-3 में हुमा कुरैशी की परफॉर्मेंस देख राजकुमार राव बोले-मुझे तुम पर गर्व

अपनी जन्मˈ तारीख से जानें आपके इष्ट देवता कौन हैं जिनकी पूजा से दूर होंगे सभी दुख﹒

उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई सर्दी, 12 जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे

एटा में पूर्व सभासद की गोली मारकर हत्या,शव रेलवे लाइन पर फेंका




