अररिया 04 मई .
भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में गांजा की तस्करी जोरों पर है.आए दिन भारत और नेपाल सीमा क्षेत्र में गांजा का खेप पकड़ा जा रहा है. बावजूद इसके नित्य नए उपाय कर तस्कर गांजा के खेप की तस्करी के कार्य में जुट हैं.लग्जरियस गाड़ी और ट्रक में तहखाना बनाकर गांजा की तस्करी के उद्भेदन के बाद अररिया जिला का एक एम्बुलेंस को सीमा पार नेपाल में 180 किलो गांजा के खेप के साथ पकड़ा गया.
जिला पुलिस कार्यालय सुनसरी के एसपी सुमन कुमार तीमिशिना ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शनिवार की देर रात गुप्त सूचना पर सुनसरी जिला पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की गई.उन्होंने बताया कि शनिवार की रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर इलाका पुलिस कार्यालय इटहरी, पकली और प्रस्तावित इलाका पुलिस कार्यालय रामधुनी की संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा कार्रवाई की गई.
उन्होंने बताया कि सूचना के आलोक में इस क्षेत्र के सभी सड़कों को ब्लॉक कर वाहनों की देर रात जांच शुरू की गई.इसी क्रम में बीआर 38 पी 5414 नंबर के एम्बुलेंस को जांच के दौरान 30 किलो के 6 पैकेट गांजा बरामद किया गया.जिसका कुल वजन 180 किलो था.
मामले में एम्बुलेंस के चालक सुनसरी बराह क्षेत्र नगरपालिका निवासी 25 वर्षीय राज कुमार साह पिता राजेन्द्र साह को गिरफ्तार किया गया है. सुनसरी एसपी के अनुसार एम्बुलेंस के मलिक सीमा पार अररिया जिला के बसमतिया के इमाम नामक व्यक्ति का है.उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस मालिक इमाम नेपाल में ड्रग्स के कई मामलों में पूर्व में जेल जा चुका है.गांजा तस्करी के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज को खंगालने के साथ ही सीमा क्षेत्र के भारतीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसी से मामले में जानकारी ली जा रही है.
/ राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
'इंडिया' ब्लॉक की पटना बैठक में प्रखंड स्तर तक समन्वय पर जोर, सीट बंटवारे पर फैसला नहीं
टेलीविजन के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार नील समर्थ, 'सबसे बड़ा रुपैया' में आएंगे नजर
World Most Expensive Cow: भारत नहीं इस जगह मिली 'कामधेनु' गाय, कीमत इतनी की सुनकर उड़ जाएंगे होश 〥
IPL 2025: Riyan Parag ने 6 गेंदों पर जड़े 6 छक्के, बल्लेबाजी भी अच्छी की लेकिन शतक से चूके
नीट परीक्षा : छह परीक्षा केन्द्रों पर तीन हजार अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा