लंदन, 9 मई . इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जेसन रॉय एक बार फिर रेड-बॉल क्रिकेट में उतरने के लिए तैयार हैं. उन्हें इस हफ्ते वारविकशायर के खिलाफ एजबेस्टन में होने वाले काउंटी चैंपियनशिप मुकाबले के लिए सरे की टीम में शामिल किया गया है.
चार साल बाद वापसी, पिछली बार 2020 में खेले थे रेड-बॉल मैच
34 वर्षीय रॉय ने अब तक 87 रेड-बॉल मैचों में 36.46 की औसत से 9 शतक लगाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 143 (लंकाशर के खिलाफ, 2015) है. हालांकि, उन्होंने आखिरी बार 2020 की कोविड प्रभावित गर्मियों में बॉब विलिस ट्रॉफी में हैम्पशायर के खिलाफ यह फॉर्मेट खेला था.
टेस्ट में नहीं चल पाए थे रॉय
2019 विश्व कप में इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद रॉय को टेस्ट टीम में मौका मिला था. उन्होंने आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट खेले लेकिन आठ पारियों में महज 13.75 की औसत से रन बना सके.
ऑस्ट्रेलियाई पेस अटैक के सामने उनकी तकनीक नाकाम साबित हुई और आखिरकार उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया.
सफेद गेंद प्रारूप में गिरती लोकप्रियता का असर
रॉय की वापसी उनके टी20 करियर की घटती चमक को भी दर्शाती है. 2023 में भारत में हुए वनडे विश्व कप में उन्हें इंग्लैंड की टीम से बाहर रखा गया था और इस साल के आईपीएल के लिए भी उन्हें नहीं चुना गया. वह 2020, 2022 और 2024 में निजी कारणों से आईपीएल से हट चुके हैं. आखिरी बार उन्होंने मार्च 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे खेला था.
सरे को बल्लेबाज़ों की कमी, रॉय से उम्मीदें
सरे टीम को इस मुकाबले में ओली पोप, जेमी स्मिथ और गस एटकिंसन जैसे ईसीबी-कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी झेलनी पड़ेगी, जिन्हें ज़िम्बाब्वे के खिलाफ आगामी टेस्ट से पहले आराम दिया गया है. ऐसे में जेसन रॉय को मौका मिला है.
सरे की स्थिति और टीम में कुछ नए चेहरे
डिवीजन वन तालिका में सरे फिलहाल तीसरे स्थान पर है, जबकि वारविकशायर दूसरे और नॉटिंघमशायर पहले नंबर पर है. पिछली बार सरे ने समरसेट को तीन दिन में हराकर लय हासिल की है. टीम को इस मैच में अपने विदेशी खिलाड़ियों नाथन स्मिथ और कर्टिस पैटरसन से मजबूती से मिली है, साथ ही तेज गेंदबाज़ टॉम लॉज़ भी इस सीज़न पहली बार टीम में लौटे हैं.
—————
दुबे
You may also like
एक महीने से घर में अकेली थी गाय, जब मालिक ने दरवाजा खोला तो नज़ारा देख टपकने लगे आंसूं ˠ
Rajasthan Board 9th 11th Result 2025: राजस्थान बोर्ड कक्षा 9वीं 11वीं का रिजल्ट कब आएगा? RBSE यहां जारी करेगा परिणाम
Recipe- पनीर गुलाबजामुन आपको देंगे गजब का स्वाद, इस आसान रेसिपी को फॉलो कर के बनाएं
भारत-पाक तनाव : मुस्लिम पर्सनल बोर्ड की देशवासियों से अपील, कहा- मिलकर रहें, बातचीत के जरिए सुलझाएं मुद्दा
Rajnath Singh ने तीनों सेनाओं के चीफ और सीडीएस के साथ की बैठक, ये फोटो देखकर उड़ जाएगी पाकिस्तान की नींद