जांजगीर चांपा, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । जांजगीर चांपा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास के मामले में 1 साल से फरार चल रहे आरोपित जगदीश कर्ष उर्फ कोली को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने अपने पड़ोसी कार्तिक राम कर्ष पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर पुलिस टीम ने रायगढ़ से आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने आरोपित को उस समय पकड़ा जब वह बिल्डिंग के प्रथम तल से कूदकर भागने की कोशिश कर रहा था। आरोपित के कब्जे से एक धारदार चाकू भी बरामद किया गया है।
आरोपित जगदीश कर्ष उर्फ कोली ने अपने पड़ोसी कार्तिक राम कर्ष को जबरन शराब पीने के लिए कहा था। जब कार्तिक राम ने मना किया तो आरोपित ने उसे मां-बहन की अश्लील गाली देते हुए धारदार चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में कार्तिक राम गंभीर रूप से घायल हो गया था।
पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह, बाबूलाल दिवाकर, आरक्षक वीरेश सिंह और खेमचरण राठौर का विशेष योगदान रहा। जांजगीर चांपा पुलिस ने अपनी कार्रवाई से एक बार फिर अपनी सक्रियता और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का परिचय दिया है।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
US के स्टोर में रेग्युलर चोरी करने जाती थी महिला, पकड़ी गई तो पुलिस के आगे लगी गिड़गिड़ाने!
Health Tips- खाली पेट भीगी मेथी खाने से मिलते हैं ये लाभ, ऐसे करें इनका सेवन
आपके पेशाब का` रंग भी दिख रहा है ऐसा तो समझो सड़ना शुरू हो गया लिवर ये 10 चीजें खाने से Liver से बाहर निकल जाता है सारा विषाक्त
पूर्वांचल में गंगा के साथ घाघरा और सरयू भी ढा रही कहर, खतरे के निशान पर उफन रहीं नदियां
Health Tips- क्या आपके हाथ कांपते हैं, तो इस विटामिन हो गई शरीर मे कमी