- लीला/महारास नाट्य एवं लखबीर सिंह लक्खा के सुगम संगीत सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा प्रदर्शन
चित्रकूट,24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट के विकास को कई आयामों के साथ जोड़कर देश-दुनिया को स्वावलम्बन का संदेश देने वाले राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख के जन्मदिन शरद पूर्णिमा से प्रारम्भ होने वाले तीन दिवसीय पारम्परिक एवं समकालीन कला की सांस्कृतिक संध्या ‘‘शरदोत्सव’’ प्रत्येक वर्ष एक नई छाप छोड़ रहा है. राष्ट्रीय स्तर के इस सांस्कृतिक आयोजन को लेकर चित्रकूट क्षेत्र के आम जनमानस को बड़े बेसब्री से इसका इंतजार रहता है. इस वर्ष का शरदोत्सव कार्यक्रम 6 अक्टूबर शरद पूर्णिमा को शुरू होकर 8 अक्टूबर तक रहेगा. जिसके आयोजन को लेकर उद्यमिता विद्यापीठ चित्रकूट के डॉ राम मनोहर लोहिया सभागार में बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में संत समाज से रामजी दास संतोषी अखाड़ा, सीताशरण दास जानकी महल, दिव्य जीवन दास दिगम्बर अखाड़ा, डॉ राम नारायण त्रिपाठी गायत्री शक्तिपीठ के अलावा डॉ भरत मिश्र कुलगुरु, महेंद्र कोटार्य जिलाध्यक्ष भाजपा, चंद्रप्रकाश खरे पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा, पंकज अग्रवाल अध्यक्ष को ऑपरेटिव बैंक, साधना पटेल अध्यक्ष नगर पंचायत चित्रकूट , चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय पूर्व मंत्री Uttar Pradesh, अभिषेक मिश्र रेंजर, कमलेश सिंह भदौरिया तहसीलदार, अंकित सोनी सीएमओ, ड़ी आर शर्मा टी आई , सामाजिक कार्यकर्ता विवेक अग्रवाल ,श्रीमती रूपा अग्रवाल , गिरीश अग्रवाल , सन्तोष अग्रवाल, श्याम सुंदर मिश्रा, अतुल प्रकाश सिंह सहित नगर के गणमान्य एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे.
बैठक में संत समाज, सामाजिक एवं राजनैतिक क्षेत्रों से लोगों ने आयोजन को लेकर अपने-अपने सुझाव भी दिये. इसके उपरांत दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन ने कहा कि एक लम्बे अर्से से राष्ट्र ऋषि नानाजी के जन्मोत्सव पर शरदोत्सव का आयोजन दीनदयाल शोध संस्थान करता आ रहा है. विगत कुछ वर्षों से शरदोत्सव का स्वरूप राष्ट्रीय स्तर का हो गया है. जिसमें संस्कृति संचालनालय मध्यप्रदेश और जिला प्रशासन के सहयोग से अभूतपूर्व आयोजन होते आ रहे है. महाजन ने कहा कि नानाजी का जीवन हमेशा सार्वजनिक रहा है और उनके काम भी आम जनमानस के लिये रहे हैं, इसलिए शरदोत्सव का आयोजन मण्डल चित्रकूट क्षेत्र के सभी नागरिक रहें. इसमें दीनदयाल शोध संस्थान की जो भी भूमिका होगी वो पूर्ण निष्ठा से निभाई जायेगी.
कार्यक्रम एक नजर में
6 अक्टूबर को भक्ति गायन पवन तिवारी एवं साथी, टीकमगढ़ एवं लीला/महारास नाट्य प्रस्तुति निर्देशन- संजय महाजन एवं साथी, बड़वाह की प्रस्तुति रहेगी.
7 अक्टूबर भक्ति गायन आकृति मेहरा एवं साथी, भोपाल तथा सुगम संगीत लखबीर सिंह लक्खा एवं साथी, दिल्ली का भव्य सांस्कृतिक आयोजन होगा.
वहीं तीसरे दिन 8 अक्टूबर 2025 सुगम संगीत / भाव कथांजलि धवल चांदवडकर, हृषिकेश रानाडे, रसिका गनू डॉ. श्रद्धा जगताप, रसिका गावड़े कथक नृत्य डॉ. निवेदिता पंड्या, इंदौर की प्रस्तुति होगी. उपरोक्त कार्यक्रम दीनदयाल परिसर में प्रतिदिन शाम 7:00 बजे से आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान रामराजा सरकार श्रीराम के छत्तीस गुणों का चित्र कथन व संकट मोचन हनुमान चालीसा आधारित प्रदर्शनी का प्रदर्शन भी किया जाएगा.
—————
(Udaipur Kiran) / रतन पटेल
You may also like
बाढ़ के दौरान टापू में फंसे लोगों को लाइफ गार्ड टीम ने निकाला सुरक्षित
नशेड़ी निकला कौआ मुंह से छीनकर` पी जाता था सिगरेट लालच में इंसान को बना लिया बेस्ट फ्रेंड
'द ट्रायल 2' में काजोल संग काम कर बचपन की यादें ताजा हो गईं : पामेला सिंह भूटोरिया
वनडे विश्व कप : अरुंधति रेड्डी की इंजरी ने भारतीय टीम की मुश्किल बढ़ाई
लद्दाख के लोग स्टेटहुड की कर रहे मांग, हिंसा अस्वीकार्य : नसीर हुसैन