अगली ख़बर
Newszop

हर्षोल्लास से मनाया गुरुनानक देव का प्रकाश पर्व, गुरुद्वारे में हुए विविध आयाेजन

Send Push

उरई, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . उरई नगर में गुरुनानक देव का 556वां प्रकाश पर्व गुरुद्वारे में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बुधवार को सिख समुदाय से जुड़े लोगों ने गुरुद्वारे में धूमधाम से प्रकाश पर्व मनाया. इस अवसर पर लंगर का आयोजन किया गया.

गुरुद्वारा समिति के संरक्षक हरजीत सिंह ने कहा कि गुरु नानक देव की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं. उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव ने समाज में एकता और समानता की भावना को बढ़ावा देने के लिए काम किया. इस अवसर पर गुरुद्वारे में विशेष दीवान सजाया गया, जिसमें सिख समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. गुरुद्वारा समिति ने प्रकाश पर्व के अवसर पर विशेष आयोजन कर गुरु नानक देव की शिक्षाओं को याद किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया.

——–

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें