बेंगलुरू, 1 मई . अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जाति आधारित जनगणना के केन्द्र सरकार के फैसल पर कहा कि राहुल गांधी ने पहले भी यह मांग उठाई थी और आज यह मांग पूरी हो गई है. जाति आधारित जनगणना कराने का निर्णय सभी विपक्षी दलों के दबाव का परिणाम है.
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे यहां बेंगलुरु में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. उन्होंने केन्द्र सरकार के जाति आधारित जनगणनाकराने के फैसले पर कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह बिहार चुनाव के लिए लिया गया कोई अस्थायी फैसला है. देश और लोगों का हित हमारी प्राथमिकता है. आरएसएस पर हमला करते हुए खरगे ने कहा कि उन्होंने हमेशा जाति जनगणना का विरोध किया है. उन्हें आरक्षण के बारे में बात करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. खरगे ने कहा कि यह जनगणना कराने का निर्णय सभी विपक्षी दलों के दबाव के परिणामस्वरूप संभव हो सका है और आगे भी लाेगाें के अधिकाराें की हमारी लड़ाई जारी रहेगी.
—————
/ राकेश महादेवप्पा
You may also like
आखातीज पर शादी से पहले नाबालिग दुल्हन घर से भागी, बारात बैरंग लौटी
भारतीय रेल के लिए डिजाइन करें डिजिटल क्लॉक, पाएं 5 लाख रुपये का इनाम
परंपरागत मौसम के पूर्वानुमानों के तहत प्रकृति ने दिए अच्छे जमाने के संकेत
निवेश के माध्यम से रोजगार सृजन और राजस्व वृद्धि हमारा लक्ष्य: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
डाक विभाग ने आरम्भ की ज्ञान पोस्ट सेवा : किफायती दामों पर भेज सकेंगे शैक्षणिक पुस्तक और सामाजिक-सांस्कृतिक साहित्य