बलरामपुर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) ।विभिन्न समाचार माध्यम में प्रकाशित चार योजनाओं से करोडों खर्च कर एक ही जमीन पर लगे भ्रष्टाचार के पौधे अब उसी जमीन पर उद्यान विभाग डीएमएफ में घोटाले के स्क्रिप्ट तैयार कर पौधे लगाने के तैयारी में जुटा हुआ है।
समाचार में प्रकाशित इस खबर को संज्ञान में लेते हुए उद्यानिकी विभाग के अधिकारी ने विस्तृत जानकारी देते हुए आज सोमवार को बताया है कि, ग्रामीण पंचायत प्रतिनिधि की उपस्थिति में स्थल का निरीक्षण किया गया। उद्यान विभाग द्वारा पौधारोपण हेतु प्रस्तावित भूमि, शासकीय भूमि है। जिसमें उद्यानिकी विभाग द्वारा पौधरोपण की तैयारी की जा रही है।
इस संबंध में निरीक्षण में पाया गया कि भूमि पूर्णतः खाली है। उन्होंने बताया कि, इस भूमि में सन् 2005 में रतनजोत एवं सन् 2010-11 में एनजीईओ के द्वारा कहुआ के पौधे का रोपण कराया गया था। वर्तमान में स्थल में कुछ रतनजोत के पौधे है तथा शेष परत भूमि है इस भूमि में पौधारोपण कराया जाना है।
उद्यान विभाग अधिकारी ने जानकारी दी है कि, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत पंजीकृत परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि मनरेगा अंतर्गत विकासखण्ड राजपुर के ग्राम पंचायत धंधापुर में तीन वर्ष में 1125 फलदार पौधों का रोपण उद्यानिकी विभाग द्वारा क्रियान्वयन किया जाएगा। जिसके लिए प्रशासकीय स्वीकृति भी प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पौधों की सुरक्षा के लिए डीएमएफ से फेंसिंग एवं सिंचाई की व्यवस्था की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
You may also like
मप्र के राजगढ़ में पीएमश्री स्कूल में एलईडी पर चली अश्लील फिल्म, जांच के निर्देश
कैफे में रोमांस करना बहन को पड़ा भारी, भाई ने उतारा इश्क का भूत, बॉयफ्रेंड को भी पीटा!
Aaj ka Kark Rashifal 13 August 2025 : क्या आज कर्क की किस्मत बदलेगी? पर जो भी करने जा रहे हैं, पहले यह पढ़ें
सवाल चुनाव आयोग से तो जवाब भाजपा क्यों देती है: अंबादास दानवे
भीकाजी कामा: विदेश में लहराया तिरंगा, गूंजी आजादी की हुंकार