नई दिल्ली, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । पेरिस में खेले गए बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप के महिला एकल फाइनल में जापान की अकाने यामागुची ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चीन की पूर्व विश्व नंबर-1 चेन यूफेई को सीधे सेटों में 21-9, 21-13 से हराकर तीसरी बार विश्व खिताब अपने नाम किया।
पांचवीं वरीयता प्राप्त यामागुची ने महज 37 मिनट में मुकाबला समाप्त कर 2021 और 2022 के बाद अपना तीसरा स्वर्ण पदक हासिल किया। मैच के दौरान वह पूरी तरह आत्मविश्वास से भरी नजर आईं और अपने प्रतिद्वंद्वी को कोई मौका नहीं दिया।
चीन की टोक्यो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता चेन यूफेई ने सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय और मौजूदा चैम्पियन दक्षिण कोरिया की आन से-यंग को हराया था। हालांकि, इस दौरान उनके टखने में चोट लग गई थी और फाइनल में उनकी मूवमेंट पर इसका असर साफ दिखाई दिया। यामागुची ने पहले गेम में पूरी तरह दबदबा बनाए रखा और दूसरे गेम में अंतराल के बाद लगातार अंक जुटाकर जीत सुनिश्चित कर ली। यह चेन का दूसरा विश्व चैम्पियनशिप रजत पदक है।
इसी टूर्नामेंट में मलेशिया की चौथी वरीय जोड़ी चेन टांग जी और तोह ई वी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चीन की दूसरी वरीय जोड़ी जियांग झेनबांग और वेई याक्सिन को 21-15, 21-14 से मात देकर मिक्स्ड डबल्स का खिताब अपने नाम किया।
वहीं पुरुष एकल फाइनल में चीन के विश्व नंबर-1 शी यूकी और मौजूदा चैम्पियन थाईलैंड के कुनलावुत वितिद्सर्न के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
मोतिहारी में समारोहपूर्वक मनाया गया एचएमएआई का गोल्डेन जुबली
हनुमानगढ़ में रिकॉर्ड बारिश, जनजीवन प्रभावित, कई परिवार विस्थापित
The Hundred Women's 2025 Final: नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की खिलाड़ियों ने जीता दिल, फैंस भी बोले - "ये तो क्रिकेट का बेस्ट मूमेंट हैं"
पुतिन संग बैठक में बोले पीएम मोदी, 'कठिन परिस्थितियों में भी भारत-रूस कंधे से कंधा खड़े रहे हैं…'
दिल रहे स्वस्थ, शरीर भी होगा फिट… शिल्पा शेट्टी ने बताए स्टेप एरोबिक्स के सबसे आसान तरीके