सतना, 27 अप्रैल . सतना जिले के अमरपाटन रोड पर शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा हाे गया. यहां तेज रफ्तार ऑटाे और टैक्टर की जाेरदार टक्कर हाे गई. हादसे में एक व्यक्ति की माैत हाे गई, जबकि करीब दस से ज्यादा लाेग घायल हुए है. सभी घायलाें काे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी अनुसार घटना उचेहरा थाना क्षेत्र के इटमा गांव के पास शनिवार रात करीब 10 बजे की है. ऑटो में सवार लोग मंगरौरा के रहने वाले थे, जो सतना के टिकुरिया टोला में एक तिलक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. इस दाैरान ऑटो की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई. हादसे में मंगरौरा निवासी बड़कू चौधरी की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हुए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. मृतक के शव को अस्पताल में रखा गया है. उचेहरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
राक्षस बना पति, चबा डाले पत्नी के होंठ, 16 टांके लगने के बाद महिला ने लिखित में की शिकायत! ⤙
शादी के शोर में दब गई प्रेमी की चीखें…गला दबाया, फिर कार में जला दी लाश… ⤙
स्कॉटलैंड में पति ने गर्भवती पत्नी को पहाड़ी से धक्का देकर हत्या की कोशिश की
आंध्र प्रदेश में खुदाई से मिली 400 किलो की तिजोरी, खोले जाने पर मिली निराशा
शादी के चंद घंटे पहले बाप ने ही ले ली बेटे की जान, वजह अंदर तक हिला देगी आपको… ⤙