अगली ख़बर
Newszop

कार चलाते हाथ में चापड़ लेकर लहराना पड़ा भारी, गिरफ्तार

Send Push

देहरादून, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) . सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हाथ में चापड़ (धारदार हथियार) लेकर कार चलाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ Superintendent of Police देहरादून अजय सिंह ने वाहन चालक की तलाश कर उसके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. प्रभारी निरीक्षक देहरादून कैंट के नेतृत्व में गठित टीम ने वाहन के संबंध में जानकारी जुटाने के साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसके कब्जे से वीडियो में दिख रहे चापड़ भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने केस दर्ज कर वाहन सीज कर दिया गया है. पकड़े गए 29 वर्षीय युवक की पहचान अक्षांश सकलानी, निवासी बाल शिक्षा निकेतन कोलागढ़, थाना गड़ी कैंट, देहरादून के रूप में हुई है.

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें