फरीदाबाद, 17 मई . फरीदाबाद में इंदिरा कॉलोनी से सहेलियां लापता हो गईं. दोनों घर से खाना खाने के बाद बाहर टहलने के लिए निकली थीं, लेकिन घर नहीं लौटीं. पिता की शिकायत पर थाना सेक्टर- 8 पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शनिवार को थाना सेक्टर- 8 पुलिस को दी शिकायत में इंदिरा कॉलोनी निवासी संजू सिंह ने बताया कि उनकी तीन लड़कियां व एक लडक़ा है. सबसे बड़ी लडक़ी की उम्र 16 साल है. पड़ोस की आरती देवी की बेटी उसकी सहेली है. दोनों हर रोज खाना खाने के बाद घर के बाहर टहलने के लिए निकलती थीं. 13 मई को भी दोनों टहलने निकलीं, लेकिन वापस नहीं आईं. इसके बाद उन्होंने अपने रिश्तेदारों और परिजनों से पूछताछ की, लेकिन उनका पता नहीं चला. जानकारी के अनुसार दोनों एक स्कूल की छात्राएं हैं और काफी समय से अच्छी दोस्त हैं. दोनों रोजाना खाना खाने के बाद घर के बाहर गली में टहलती थीं. पुलिस गली में लगे सीसीटीवी की भी जांच कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों के परिजनों ने उनको काफी तलाश किया, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है. इसके बाद सिमरन के पिता ने इसकी शिकायत सेक्टर-8 के पुलिस थाना में की है. पुलिस ने पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और तलाश शुरू कर दी है.
/ -मनोज तोमर
You may also like
गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास! भाला फेंक में छुआ 90 मीटर का जादुई आंकड़ा, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
Weight Gain : गोलगप्पे खाने से सच में बढ़ता है वजन? 90% लोग अनजान हैं इस वजह से
Aakash Chopra ने हेडिंग्ले टेस्ट के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, RoKo की जगह इन खिलाड़ियों को किया टीम में शामिल
टैरो राशिफल, 18 मई 2025 : राहु-केतु के राशि परिवर्तन से कर्क सहित 3 राशियों की बदलेगी किस्मत, अचानक पाएंगे लाभ, जानें कल का राशिफल टैरो कार्ड्स से
17 मई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से