दुमका, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के गोपीकांदर-पाकुड़िया मार्ग के दलदली गांव के समीप ट्रेलर की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि अन्य दो युवक घायल हो गए. दुर्घटना के बाद ट्रेलर भागने में सफल रहा. दुर्घटना में बाईक चालक जोना टुडू (28) की मौके पर मौत हो गई है. वहीं बाइक पर सवार दो युवकों रूपन कुंवर और मार्कुस हांसदा को गंभीर रूप से चोटें आई हैं. मृतक जोना टुडू और मार्कुस हांसदा गोपीकांदर थाना क्षेत्र के चंद्रमाली गांव का रहने वाला है.
रूपन कुंवर खेड़ीबाड़ी गांव का रहने वाला है. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तीनों युवकों को गोपीकांदर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने जोना टुडू को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका रेफर कर दिया गया. घायल रूपन कुंवर ने बताया कि तीनों बाइक पर सवार होकर सुरजुडीह Football प्रतियोगिता में मैच खेलने गया था. वहां से आने के दौरान दुर्घटना का वह शिकार हो गया. थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद गिट्टी लदे ट्रेलर भाग रहा था जिसे जब्त कर लिया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like

US Plane Crash: अमेरिका में प्लेन क्रैश... 7 लोगों की जान लेने वाले इस विमान को किस कंपनी ने बनाया था? पहले भी रहा है विवादों से नाता

सात फेरे के बिना भी 'हम तेरे'...सप्तपदी की रस्म पर दिल्ली हाई कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला

ENG vs AUS: एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, बदला गया कप्तान

कर्नाटक : डीसी ऑफिस के बाहर खुद को आग लगाने वाले किसान ने बेंगलुरु के अस्पताल में तोड़ा दम

ट्रंप मोदी का बहुत सम्मान करते हैं, दोनों के बीच अक्सर होती है बातचीत! व्हाइट हाउस का दावा, व्यापार वार्ता पर भी दी सकारात्मक टिप्पणी





