Next Story
Newszop

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मानव व पशु हानि रोकने के लिए बनाए कार्ययोजना : जिलाधिकारी

Send Push

फतेहपुर, 25 अप्रैल . बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर बाढ़ स्टेयरिंग ग्रुप की बैठक जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में सम्पन्न हुई.

उन्होंने कहा कि बाढ़ से संबंधित सभी विभाग अपनी–अपनी कार्ययोजना एक सप्ताह के अन्दर बनाकर दें, ताकि संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जल प्लावन की स्थिति में नियंत्रण करके मानव एवं पशु हानि को रोका जा सके. उन्होंने उपजिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ से संबंधित सभी तैयारियां कर लें, साथ ही जो आवश्यक सामग्री है उसकी भी मांग कर लें. साथ ही अपने लेखपाल, राजस्व की टीम का प्रशिक्षण ससमय करा लें.

उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रधान, नाविक गोताखोरों से समन्वय बनाकर सूची बनाते हुए उनका मोबाइल नंबर अवश्य रखे, ताकि जल प्लावन के समय राहत पहुंचाने में किसी भी प्रकार की समस्या न आने पाए एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहले से ही राहत शिविर बनाए जाने के स्थानों का चिन्हांकन कर ले और इसका विशेष ध्यान रखें कि बाढ़ के समय आवागमन सुगम हो. मोटरबोट यानों की क्रियाशीलता की जांच पहले से कर लें. उन्होंने कहा कि उपजिलाधिकारी अपने–अपने क्षेत्र के नाविकों का ई–श्रम कार्ड बनवा दे. वर्षा के पूर्व शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की नाली व नालों की साफ सफाई करा लें, के निर्देश संबंधितों को दिए.

उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि सम्भावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जल भराव वाले क्षेत्रों के ग्राउंड वाटर(हैंडपंप, समर्शिबल, आदि)की गुणवत्ता की जांच करा लें एवं बाढ़ व अतिवृष्टि के दौरान आकाशीय बिजली से बचाव के लिए नागरिकों को जागरूक किया जाय. उन्होंने कहा कि बाढ़ चौकियों को क्रियाशील कर लिया जाय साथ ही कंट्रोल रूम के कार्मिकों का प्रशिक्षण भी करा लिया जाय और अन्य सभी तैयारियां ससमय करा लिया जाय. उन्होंने कहा कि जिन विभागों को सामग्री उपलब्धता के लिए टेंडर की आवश्यकता है तो टेंडर करा लें.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि शासन की मंशानुरूप सम्भावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के गर्भवती महिलाओं, एक वर्ष के बच्चों को चिन्हित कर लिया जाय साथ ही सभी आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करा ले. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से कहा कि वर्षा से पूर्व पशुओं का टीकाकरण करा लें.

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी सदर, बिन्दकी, खागा, अधिशाषी अभियंता सिंचाई एवं जिला बाढ़ समन्वय अधिकारी डीएसओ, एआरटीओ, सीवीओ, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार खागा सहित संबंधित उपस्थित रहे.

————–

/ देवेन्द्र कुमार

Loving Newspoint? Download the app now