पलवल, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के टिकरी गुर्जर गांव के होनहार कबड्डी खिलाड़ी योगेश बैंसला का शव रविवार रात को यमुना नदी से एनडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया।
योगेश बैंसला शनिवार दोपहर यमुना में नहाने के दौरान डूब गया था, जिसके बाद से ही लगातार उसकी तलाश जारी थी। एनडीआरएफ व स्थानीय गोताखोरों की कड़ी मशक्कत के बाद उसका शव नदी से निकाला जा सका।
शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही गांव और आसपास के क्षेत्र में गम का माहौल छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। योगेश बचपन से ही कबड्डी में प्रतिभाशाली खिलाड़ी रहा है और उसने कई बार जिले और राज्य स्तर पर अपने खेल का लोहा मनवाया था। उसकी असमय मौत से खेल जगत को गहरी क्षति पहुंची है।
ग्रामीणों ने बताया कि योगेश का स्वभाव मिलनसार और व्यवहार कुशल था। वह हमेशा गांव के युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करता था। अचानक हुई इस दुर्घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। कबड्डी जगत के खिलाड़ी और खेल प्रेमी भी पलवल पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं। परिवारजन अब सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
You may also like
सामने आई भारत के` 10 सबसे ज्यादा 'भ्रष्ट' विभागों की लिस्ट, 8वें को जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
अमेठी में लेखपाल 8 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा
इन 7 रोगों को` चुटकी में छूमंतर कर देगा लहसुन हल्दी और लौंग का यह घरेलु मिश्रण पोस्ट को शेयर करना ना भूले
India GDP: कहां हो रही थी भारत पर असर पड़ने की बात, फिच ने तो स्टोरी ही बदल दी, ग्रोथ के अनुमान बढ़ा ट्रंप को दिया सदमा
Lokah Chapter One- Chandra: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी