मुंबई, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री राम मंदिर को उड़ाने का मैसेज बीड जिले के एक युवक को सीधे पाकिस्तान से आया था। इस मामले में युवक ने शिरुर कासर पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई है। इस मामले की छानबीन शिरुर कासर पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि कथित तौर पर पाकिस्तान से इस मैसेज में शिकायतकर्ता युवक को मंदिर उड़ाने के लिए एक लाख रुपये की पेशकश की गई है और संदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि साजिश में शामिल होने के लिए 50 और लोगों की आवश्यकता है। इस पूरे मामले ने जिले में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मैसेज की ऑडियो क्लिप में संदिग्ध ने कहा है कि बताओ, हमारा साथ दो, अपना मुंह खोलो, तुह्मे रकम चाहिए। अयोध्या के मंदिर को आरडीएक्स से उड़ाना है। इस काम के लिए हमें पचास आदमी चाहिए, आरडीएक्स पहुंच जाएगा। जो काम करेगा उसे एक-एक लाख मिलेंगे। अगर नहीं कर पाए तो कोई और नंबर दे सकते हो। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता युवक को विश्वास दिलाने के लिए संदिग्ध ने कराची में स्थित एक स्थान का लोकेशन भी भेजा है। इस मैसेज वाले अज्ञात शख्स के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है और की गहन छानबीन की जा रही है।
————————
(Udaipur Kiran) यादव
You may also like
Israel-Hamas: संयुक्त राष्ट्र का बड़ा बयान, गाजा में हर दिन इन कारणों से मारे जा रहे 28 बच्चे
Himachal Congress New President: कौन होगा हिमाचल कांग्रेस का नया अध्यक्ष, रेस में तीन नाम, जानें किसका पलड़ा भारी
संभल के साथ पाप करने वालों को कड़ी सजा मिलेगी... विपक्ष पर बरसे सीएम योगी, 659 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी
भारत के पास विशाल घरेलू बाजार, अमेरिकी टैरिफ कोई बड़ी समस्या नहीं : मार्क मोबियस
प्रयागराज में चार लाख का इनामी बदमाश ढेर