तामुलपुर (Assam), 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना आदि कर्मयोगी अभियान के ब्लॉक स्तर के मास्टर ट्रेनरों का तीन दिवसीय कार्यक्रम आज तामुलपुर विकास खंड के सभागार में आरंभ हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर तामुलपुर जिला के आयुक्त पंकज चक्रवर्ती ने किया.
अपने संबोधन में उन्होंने कहा, जनजातीय समाज के सर्वांगीण विकास के लिए आज जिस ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ की शुरुआत हुई है, इसमें हमें पूरी निष्ठा से कार्य करना होगा और इस जिले को अग्रणी स्थान पर पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध होना पड़ेगा.
उन्होंने कहा, तामुलपुर जिला जनजातीय लोगों से समृद्ध है. यदि हम यहां अच्छे परिणाम नहीं ला पाएंगे, तो और कहां ला पाएंगे? उन्होंने सभी से ईमानदारी व लगन से कार्य करते रहने का आह्वान किया.
आज जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों ने ब्लॉक स्तर के मास्टर ट्रेनरों के साथ विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया. इसके बाद ब्लॉक स्तर के मास्टर ट्रेनर गांव स्तर पर जागरूकता अभियान चलाएंगे.
उल्लेखनीय है कि जिले के तीन विकास खंडों में से गौरेश्वर को छोड़कर नाग्रीजुली में 12 और तामुलपुर विकास खंड में 94 जनजातीय बहुल गांव शामिल हैं. इन कुल 106 गांवों के जनजातीय लोगों को आदि कर्मयोगी अभियान का पूरा लाभ दिलाने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है. आज के कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ. दीपांकर नाथ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा
You may also like
बुजुर्ग महिला को सड़क पार कराने के बहाने बैग छीना, लाखों रुपए कीमत के जेवरात, नगदी लेकर फरार
पुलिस द्वारा ताला तोड़कर जबरदस्ती घुसने के मामले पर सीएमएचओ और एसडीओ को हाईकोर्ट ने किया तलब
मूलांक 1 के लोगों के लिए ये 4 रंग के कपड़े लकी, धारण करते ही सूर्य जैसी चमकेगी किस्मत और बरसेगा धन!
Crime: मंदिर में भगवान के सामने साष्टांग दंडवत कर रही थी नाबलिग, पीछे से आकर 70 साल के पुजारी ने दबोचा, फिर करने लगा..
पार्टनर से हर लड़की छुपाती है ये 5 राज! जानिए वजह जो बदल सकती है आपके रिश्ते की समझ