रियाद (सऊदी अरब), 28 मई . सऊदी अरब ने एलान किया है कि मक्का में वार्षिक हज तीर्थयात्रा चार जून से शुरू होगी. सऊदी की स्पेस ऑब्जर्वेटरी ने कल बकरीद का चांद देखे जाने की पुष्टि की . इसके बाद हज यात्रा की तारीख घोषित की गई. यह इस्लाम में दूसरा सबसे खास और पाक महीना है. सऊदी अरब की आधिकारिक सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) के बयान के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने तारीख का एलान किया.
एसपीए के अनुसार, सऊदी अरब के हज मंत्री तौफीक अल-रबिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि दुनिया भर से 10 लाख से अधिक तीर्थयात्री अब तक देश में आ चुके हैं. पिछले साल 1.8 मिलियन मुसलमानों ने हज में हिस्सा लिया था. इस अवसर पर सूचना मंत्री अल-दोसरी ने कहा कि रविवार तक बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 1,070,000 तक पहुंच गई है. अल-दोसरी ने कहा कि इस्लामी मामलों, दावा और मार्गदर्शन मंत्रालय ने मक्का, मदीना और पवित्र स्थलों में 25,000 से अधिक मस्जिदें तैयार की हैं. पवित्र कुरान की लगभग 2.5 मिलियन प्रतियां वितरित की गई हैं.
उन्होंने कहा कि इस साल महिला तीर्थयात्रियों का आगमन 53 प्रतिशत और पुरुष तीर्थयात्रियों का 47 प्रतिशत है. तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए 50,000 से अधिक चिकित्सा और तकनीकी कर्मियों की तैनाती की गई है. हीटस्ट्रोक से निपटने के लिए मक्का शहर और पवित्र स्थलों पर रॉयल कमीशन के निर्देशों के अनुसार व्यवस्था की गई है. किदाना डेवलपमेंट कंपनी के सहयोग से मीना में नए 200 बिस्तरों वाले आपातकालीन अस्पताल को संचालित किया गया है.
—————
/ मुकुंद
You may also like
राजस्थान में एक और बाड़ा पेपर लीक कांड! लाखों रूपए में बिका सैनिक स्कूल परीक्षा का पेपर, शुरू हुई जांच
'पाकिस्तान आतंकवादियों को भारत भेजकर कराता है खूनखराबा, मकसद हिन्दू-मुस्लिम दंगे भड़काना'
सड़क दुर्घटना में दो की मौत, 18 घायल
फ्रेंच ओपन: इटैलियन क्वालीफायर ने त्सित्सिपास को चौंकाया, रोलेन गैरोस में तीसरे दौर में पहुंचे
विटामिन, फाइबर से भरपूर तोरई में छिपा है सेहत का राज, होते है गजब के फायदे