बलिया, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । ‘मैं दयाशंकर सिंह हूं, बसपा विधायक की गीदड़ भभकी से डरने वाला नहीं हूं।’ ये शब्द बलिया नगर के विधायक और योगी मंत्रिमंडल के मंत्री दयाशंकर सिंह ने बसपा विधायक उमाशंकर के जवाब में रविवार को बोला। उन्होंने बसपा विधायक को चुनौती दी कि मैंने भ्रष्टाचार किया है तो तीन दिन बाद शुरू हो रहे विधानसभा के सत्र में आकर बोलें।
बलिया में एनएच 31 पर बने नए पुल का रात के अंधेरे में बिना बताए उद्घाटन किए जाने के बाद परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भड़क गए थे। उन्होंने पीडब्लूडी के एई पर गुस्सा उतारते हुए बिना नाम लिए बसपा विधायक उमाशंकर सिंह को निशाना बनाया था। तभी से दोनों नेताओं में जुबानी जंग शुरू हो गई थी जो अब तीखे बोल में बदल गई है। बसपा विधायक उमाशंकर सिंह द्वारा यह कहने पर कि ‘कच्चा चिट्ठा खोल दूंगा तो छिपने की जगह नहीं मिलेगी’, इस पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने रविवार को टाउन हाल में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यदि उनके (उमाशंकर सिंह) के पास साक्ष्य हैं और यदि वे कहते हैं कि मेरी पोल खोल देंगे तो हम भाग जाएंगे तो वे विपक्ष के नेता हैं, सदन में भी बोलने का अधिकार है। सदन के नेता हैं, विधानसभा में बोलें, बलिया की जनता को बताएं। गीदड़ भभकी न दिखाएं। मैं दयाशंकर सिंह हूं। मैं ऐसे डरने वाला नहीं हूं। जनता को गुमराह न करिए। मैं चैलेंज करता हूं कि मेरे भ्रष्टाचार का जो भी साक्ष्य है, उसको दिखाइए।
—————
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी
You may also like
पापा की आलमारी से 46 लाख रूपये चुराˈ कर इस लड़के ने दोस्तों को बांटे तोहफ़े
Aaj ka Makar Rashifal 13 August 2025 : मकर राशि वालों, आज ग्रहों की चाल आपके जीवन में क्या बदलाव लाने वाली है?
भारत किसी से डरता नहीं, अमेरिका के दबाव में नहीं आने वाला : शिवराज सिंह चौहान
महिला वनडे विश्व कप 2025: बेंगलुरु की जगह ले सकता है तिरुवनंतपुरम का स्टेडियम
कैंसर और हार्ट अटैक जैसी 10 बीमारियों सेˈ बचाती है रम। बस पीने का सही तरीका सीख लो