Next Story
Newszop

बिहार के जयनगर स्थित नेपाल सीमा पर दिखा ड्रोन, सुरक्षा बल चौकस

Send Push

पटना, 27 मई . बिहार में मधुबनी जिले के जयनगर स्थित भारत-नेपाल सीमा के कमला बीओपी क्षेत्र में सोमावार देर रात करीब 15 से 20 की संख्या में ड्रोन देखे गए हैं. ड्रोन देखे जाने के बाद भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है.

नेपाल सीमा के कमला निगरानी और सुरक्षा बिंदु (बीओपी) इलाके में सोमवार रात करीब 15 से 20 की संख्या में ड्रोन देखे गए हैं. ड्रोन उत्तर से पूर्व की तरफ भारतीय क्षेत्र से आकर तुरंत पश्चिम से उत्तर नेपाल की ओर वापस चले गए. ड्रोन देखे जाने की सूचना मिलने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है.

जयनगर एसएसबी बटालियन 48 वीं के उप कमांडेंट विवेक ओझा ने जानकारी दी कि जानकी नगर बीओपी के निकट जवानों ने ड्रोन को बीती देर रात वापस जाते देखा है. जिसके बाद एसएसबी जवानों को अलर्ट किया गया है. विवेक ओझा ने बताया कि इसकी सूचना दिल्ली और दरंभगा एयरपोर्ट को दी गई है.

डिप्टी कमांडेंट ओझा ने यह भी बताया कि उड़ान उपकरणों के बारे में नेपाली सुरक्षा बलों से पूछताछ की गई थी, लेकिन नेपाली अधिकारियों ने ऐसे किसी भी प्रयोग से इनकार किया है. ड्रोन की वास्तविक स्थिति और उद्देश्य की जांच अभी भी जारी है. उल्लेखनीय है कि आगामी 29 से 30 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार के दौरे पर रहेंगे. ऐसे में उनके दौरे से ठीक पहले भारत-नेपाल सीमा पर बड़ी संख्या में ड्रोन की आवाजाही देखी जाना एक गंभीर विषय है.

—————

/ गोविंद चौधरी

Loving Newspoint? Download the app now