Next Story
Newszop

आंबेडकर को भारत माता का सच्चा सपूत मानती है भाजपा: नरेश बंसल

Send Push

image

image

image

image

–कांग्रेस ने बार बार किया बाबा साहेब का अपमान: कामेश्वर सिंह

— समता मूलक समाज के समर्थक थे भीमराव: कामेश्वर सिंह

गोरखपुर, 24 अप्रैल . संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत भाजपा जिला इकाई द्वारा प्रबुद्धजनों की एक गोष्ठी सर्किट हाउस में जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी के अध्यक्षता में हुई. मुख्य अतिथि भाजपा राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद नरेश बंसल तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह उपस्थित थे.

गोष्टी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नरेश बंसल ने कहा कि भाजपा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को भारत माता का सच्चा सपूत मानती है. यही कारण है कि चाहे अटल जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार रही हो या वर्तमान मोदी सरकार, बाबा साहब का सम्मान सर्वोच्च प्राथमिकता पर होती है. मोदी सरकार ने बाबा साहब से जुड़े स्थलों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित किया. उन्होंने कहा बाबा साहब समता के पक्षधर थे. शोषितों, दलितों, वंचितों का जीवन ऊपर उठाने को लेकर बाबा साहब ने अपना सम्पूर्ण जीवन न्योछावर कर दिया.

उन्होंने कहा बाबा साहब सामाजिक सुधार के पक्षधर थे, उन्होंने हिंदू कोड बिल का प्रस्ताव लाया था, लेकिन कांग्रेस ने पास नहीं होने दिया. अनुच्छेद 370 के भी बाबा साहब विरोधी थे. उन्होंने एक देश में दो निशान दो विधान दो प्रधान का विरोध किया था. लेकिन नेहरू ने षड्यंत्र के तहत अनुच्छेद 370 को संविधान में शामिल किया, जब यह बात बाबा साहब को पता चली तो उन्होंने विरोध किया और अनुच्छेद 370 क्लॉज को अस्थाई जुड़वाया. जिसे परिवर्तित किया जा सके. उन्होंने कहा एक निशान एक विधान और एक प्रधान के लिए डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया. मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 खत्म कर बाबा साहब और मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी. बाबा साहब के दिए संवैधानिक आरक्षण का अधिकार का समर्थन भाजपा ने सदैव किया. किंतु कांग्रेस ने बार-बार आरक्षण पर कुठाराघात किया.

कांग्रेस शासित राज्य कर्नाटक व तेलंगाना जैसे राज्यों में शोषितों वंचितों अनुसूचित जाति के आरक्षण प्रतिशत में कमी करके मुसलमानों को आरक्षण दिया. कांग्रेस केवल तुष्टिकरण का काम करती है, संतुष्टीकरण का नहीं. नरेश बंसल ने कहा कि भाजपा सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को 10% ईडब्ल्यूएस आरक्षण दिया. भाजपा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सब का प्रयास पर काम करती है. उन्होंने कहा मोदी सरकार बिना भेदभाव के कोविड काल से लेकर अब तक 80 करोड़ देशवासियों को निःशुल्क राशन उपलब्ध करा रही है. गरीबों को पक्के मकान दिए. घर-घर शौचालय देकर माता-बहनों का सम्मान बढ़ाया है. स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छ वातावरण का निर्माण किया गया है. उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत गरीबों को 5 लाख तक फ्री इलाज की भी सुविधा सरकार मुहैया करा रही है. उन्होंने कहा बुनियादी सुविधाओं में रोटी कपड़ा मकान शिक्षा स्वास्थ्य सब मोदी सरकार ने दिया.

विशिष्ट अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब का बार-बार अपमान किया. जब जब कांग्रेस प्रभावी व शक्तिशाली रही तब तब अम्बेडकर को अपमानित करने का कोई कोर कसर नही छोड़ती. डॉ आंबेडकर संविधान सभा का सदस्य न बन पाए, कांग्रेस उनके विरुद्ध अपने प्रत्याशी उतारी थी. 1952 में जब आम चुनाव हुए तो लोकसभा मे अम्बेडकर न जा पाए इसके लिए नेहरू ने पूरी ताकत लगा दी थी और 1954 में महाराष्ट्र के उपचुनाव में भी डा अम्बेडकर चुनाव लड़े उस चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें पराजित करने की पूरी ताकत लगाई. जब अम्बेडकर का निधन हुआ तो उनके अनुयायी और देश की आम जनता चाहती थी कि उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में ही हो लेकिन कांग्रेस बल पूर्वक उनके शव को मुम्बई भेजवा दी, और इसके लिए सरकारी विमान भी नहीं उपलब्ध कराई.

अम्बेडकर के अनुयायी ये चाहते थे अम्बेडकर जिस बंगले में रहते थे उस बंगले को स्मारक बनवाया जाए लेकिन कांग्रेस बनने नहीं दी. डॉ आंबेडकर को भारत रत्न मिले और सेंट्रल हाल में उनका फोटो लगे जिसके लिए उनके अनुयायी बार बार मांग करते थे लेकिन कांग्रेस ने नहीं किया. श्री सिंह ने कहा कि भाजपा के समर्थन में जब बीपी सिंह प्रधानमंत्री बने तब अटल बिहारी वाजपेयी के आग्रह पर 1990 में अम्बेडकर को भारत रत्न मिला और सेंट्रल हाल में उनका फोटो भी लगाया गया. देश के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अम्बेडकर से जुड़े 5 स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में बनवाया. उन्होंने कहा दलित समाज बाबा साहब को अपना भगवान मानता है बाबा साहब का अपमान मतलब दलितों का अपमान है. उन्होंने कहा कांग्रेस नही चाहती थी कि बाबा साहब संविधान लिखें, डर था शोषितों वंचितों को संवैधानिक अधिकार मिल जाएगा तो वो मजबूत होंगे. संविधान लिखना बहुत कठिन काम था. किंतु बाबा साहब ने अथक परिश्रम करके 22-22 घंटे लगातार काम करके उन्होंने संविधान लिखा, जिसके बल पर आज शोषितों वंचितों को सम्मान से जीने का अवसर मिला. भाजपा सरकार बनी तब जाकर बाबा साहब का सम्मान हुआ. बाबा साहब का सम्मान करने वाली एकमात्र पार्टी बीजेपी है.

अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार ज्ञापित किया तथा 2 मिनट मौन रहकर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. गोष्ठी का संचालन कार्यक्रम संयोजक व भाजपा जिला महामंत्री राजा राम कनौजिया ने किया.

गोष्ठी में मुख्य रूप से एसी एसटी आयोग के उपाध्यक्ष बेचन राम, पूर्व विधायक संत प्रसाद, विधायक प्रदीप शुक्ल, हरिनाथ भाई, हरिकेश पासवान, पूर्व प्रधानाचार्य रामाज्ञा प्रसाद, प्राचार्य हरिनारायण, प्रधानाचार्य दीनदयाल, संतराज पासवान, संतोष कुमार गौतम, जिला मीडिया प्रभारी के एम मझवार, संजीव पासवान, अनिल कुमार आदि उपस्थित थे.

—————

/ प्रिंस पाण्डेय

Loving Newspoint? Download the app now