कठुआ, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । कठुआ के राजकीय महिला डिग्री कॉलेज के नशा मुक्ति एवं मनोवैज्ञानिक परामर्श प्रकोष्ठ ने मादक द्रव्यों के सेवन के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक ज्ञानवर्धक व्याख्यान का आयोजन किया।
समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. सैयद नासिर ने छात्राओं को मादक द्रव्यों की लत के शारीरिक, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक परिणामों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने मादक द्रव्यों के सेवन से जुड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए सोच-समझकर निर्णय लेने, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और समय पर परामर्श लेने के महत्व पर जोर दिया। कॉलेज की प्राचार्य प्रो. सावी बहल ने अपने संबोधन में इस सार्थक सत्र के आयोजन के लिए प्रकोष्ठ के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने छात्राओं को जागरूकता के दूत के रूप में कार्य करने और नशा मुक्त समाज के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के नशा मुक्ति एवं मनोवैज्ञानिक परामर्श प्रकोष्ठ द्वारा किया गया और इसमें छात्राओं और संकाय सदस्यों की सक्रिय भागीदारी देखी गई। कार्यक्रम में उपस्थित समिति के सदस्य डॉ. रेनू, प्रोफेसर रजनीश शर्मा, डॉ. सोनिका जसरोटिया, डॉ. गोपाल शर्मा और डॉ. नीरज चगाथिया थे।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
You may also like
देश में मौसम के दो रंग: दिल्ली में गुलाबी ठंड की दस्तक, तो इन 5 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी!
सिर्फ 22 इंच की ये खास नस्ल की` दो गायें बनीं इंटरनेट सेंसेशन देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव से शहर तक का मेला
सुनील शेट्टी ने पर्सनैलिटी राइट्स की रक्षा के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, बोले — “मेरी और नातिन की फोटो का गलत इस्तेमाल बंद हो”
VIDEO: 'अभी इसने लिया था मेरे को आड़े में', WI प्लेयर्स की रनिंग देखकर घबराए यशस्वी जायसवाल
दोस्त का बर्थडे है? खाली 'Happy Birthday' मत लिखिए, इन प्यार भरे मैसेज से जीत लीजिए उसका दिल!