Next Story
Newszop

गोला पुलिस की लापरवाही से अमन साहू गैंग के आकाश राय को मिली जमानत

Send Push

रामगढ़, 27 मई . रामगढ़ एसपी अजय कुमार संगठित अपराध के खिलाफ लगातार अभियान चल रहे हैं. उनकी सक्रियता से दर्जनों अपराधी सलाखों के पीछे भेजे गए हैं. लेकिन गोला पुलिस की लापरवाही के कारण एसपी का अभियान भी विफल हो रहा है. भारतमाला परियोजना के ठेकेदारों से रंगदारी मांगने वाले अमन साहू गैंग के राइट हैंड माने जाने वाले आकाश कुमार राय को गोला पुलिस की लापरवाही के कारण मंगलवार को जमानत मिल गई.

व्यवहार न्यायालय रामगढ़ के फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट कोर्ट ने आकाश कुमार राय उर्फ आकाश कुमार रॉय उर्फ मोनू को जमानत दे दी. गोला पुलिस इस कुख्यात अपराधी के खिलाफ निर्धारित समय के अंदर चार्जशीट ही फाइल नहीं कर पाई. अधिवक्ता विधान चंद्र सिंह और संजय घोष ने संयुक्त रूप से बताया कि आकाश कुमार राय पूर्व से ही जेल में बंद हैं. पलामू जिले के मेदनीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बारलोता, बायपास रोड निवासी आकाश कुमार राय पर पुलिस ने कई गंभीर आरोप लगाए थे. पुलिस ने यह कहा था कि भारतमाला परियोजना के तहत गोला प्रखंड में चल रहे सड़क के निर्माण कार्य को अवरुद्ध करने की धमकी दी गई थी. साथ ही परियोजना के ठेकेदारों से रंगदारी मांगी गई थी. आकाश कुमार राय जेल के अंदर से ही अपने अन्य गुर्गों को मॉनिटर कर रहे थे. उनके इशारे पर ही रंगदारी मांगने और धमकी दिए जाने का काम हो रहा था. इस मामले में पुलिस को 90 दिनों के अंदर चार्जशीट फाइल करना था, लेकिन वह नहीं हो पाया. जिसका फायदा आकाश कुमार राय को मिला. बीएनएसएस की धारा 187 (3) सब क्लोज (i) के तहत जमानत मिली है.

—————

/ अमितेश प्रकाश

Loving Newspoint? Download the app now