भाेपाल, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के Chief Minister डाॅ. मोहन यादव आज (बुधवार काे) इंदौर और विदिशा जिले के दौरे पर रहेंगे. जहां कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. वे गोवर्धन पूजा कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.
तय कार्यक्रम के मुताबिक, Chief Minister डाॅ. यादव सुबह 11:35 बजे भोपाल से इंदौर के लिए रवाना होंगे. दोपहर 12:20 बजे रेशम केंद्र गौशाला खजूरिया हातोद में गोवर्धन पूजा कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद दोपहर 2 बजे एयरपोर्ट इंदौर से स्टेट हैंगर भोपाल के लिए रवाना होंगे. दोपहर 2:30 बजे भोपाल से ग्राम पथरिया जिला विदिशा पहुंचेंगे. दोपहर 2:50 बजे ग्राम पथरिया (विदिशा) से ग्राम बल्ला खड़ी, जिला विदिशा पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद शाम 4:00 बजे भोपाल वापस लौटेंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
दोस्त रूस को 'धक्का' देकर भारत मंगाएगा अमेरिका से मक्का! टैरिफ विवाद जल्द सुलझने की उम्मीद
10 चौके, 2 छक्के और 90 रन! Laura Wolvaardt ने रचा इतिहास... World Cup में ये कारनामा करने वाली बनीं नंबर-1 खिलाड़ी
आपकी जिंदगी को शानदार बना देगा UPSC का ये सब्जेक्ट, दिव्यकीर्ति सर ने कहा- IAS नहीं बनना तो भी पढ़ लेना चाहिए
पुणे में गोवर्धन पहाट दीवाली 2025 का भव्य आयोजन, हजारों पुणेकर बने साक्षी
दीपावली पर आयुष्मान की 'थामा' ने मचाया धमाल, 'एक दीवाने की दीवानियत' भी रही सफल!