अगली ख़बर
Newszop

पूर्वी यूक्रेन में रूसी ड्रोन हमले में 3 की मौत, 12 घायल

Send Push

कीव, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . पूर्वी यूक्रेन के डिनप्रो शहर में एक नौ मंजिला आवासीय इमारत पर हुए रूसी ड्रोन हमले में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 12 अन्य घायल हुए हैं. घायलाें में दो बच्चे भी शामिल हैं.

यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार Saturday तड़के हुए इस हमले के कारण इमारत में आग लग गई और कई ‘अपार्टमेंट्स’ तबाह हाे गए.

इस बीच बचाव दल ने मलबे से तीन शव बरामद किए, जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यूक्रेनी ऊर्जा मंत्री स्वित्लाना ग्रिन्चुक ने फेसबुक पर लिखे एक पोस्ट में बताया कि हमलों के कारण कई क्षेत्रों में बिजली काट दी गई है.

उधर, रूस में वोल्गोग्राड क्षेत्र में यूक्रेनी ड्रोन हमले की खबर है जहां हमलाें के कारण बिजली गुल हो गई . हालांकि इसमें किसी के हताहत हाेने की काेई खबर नहीं है.

रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के लगभग चार साल बाद, दाेनाें देश एक दूसरे के ऊर्जा संबधी बुनियादी ढांचाे काे निशाना बनाकर लगभग रोजाना ही हमले कर रहे हैं. युद्ध की समाप्ति के लिए अमेरिका के नेतृत्व में हुए सभी ‘कूटनीतिक प्रयास’ विफल रहे हैंं.

इस बीच पूर्वी यूक्रेन में पॉक्रोवस्क शहर पर कब्जे के लिए दाेनाें पक्षाें के बीच भीषण युद्ध जारी है. यह शहर दोनेत्स्क की “किलेबंदी बेल्ट” का हिस्सा है. रूसी President व्लादिमीर पुतिन का दावा है कि उनकी सेना जीत के करीब है .

—————

(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें