Next Story
Newszop

एसकेएमयू के नए कुलपति बनी डॉ कुनुल कंदीर

Send Push

दुमका, 6 मई . सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के नए कुलपति बनी डॉ कुनुल कंदीर. सोमवार को कुलाधिपति सह राज्यपाल संतोष गंगवार के निर्देशानुसार अधिसूचना जारी हुआ. नवमनोनीत कुलपति डॉ कंदीर को लंबा शैक्षणिक अनुभव रहा है. कुलपति डॉ कंदीर रांची विश्वविद्यालय, रांची के बॉटनी के प्लांट टेक्सोनोलॉजी इथनोबॉटनी मेडिकल प्लांट विषय के शिक्षिका के रूप में 18 वर्षो का लंबा अनुभव है.

डॉ कंदीर एचओडी और डीन ऑफ साईंस के पद बखूबी कर्त्तव्यों का निर्वहन कर चुकी है.

गौरतलब हो कि निर्वतमान सहायक कुलपति सह प्रभारी कुलपति डॉ बिमल प्रसाद सिंह पूर्व कुलपति डॉ सोना झरिया मिंज के कार्यकाल समाप्त होने के बाद कुलपति का प्रभार संभाल रखा था. करीब एक वर्षो से कुलपति का प्रभार डॉ बिमल प्रसाद सिंह संभाले थे.

—————

/ नीरज कुमार

Loving Newspoint? Download the app now