गोड्डा, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के बोआरीजोर ललमटिया क्षेत्र में हुए सूर्या हांसदा मुठभेड़ मामले ने राजनीतिक सरगर्मी तेज कर दी है। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेकेएलएम) के डुमरी विधायक जयराम महतो ने शनिवार को महागामा ऊर्जानगर से राजमहल हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में इस प्रकरण पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि घटना संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है और इसकी निष्पक्ष जांच आवश्यक है।
महतो ने कहा कि जनता को न्याय और पारदर्शिता चाहिए। अगर इस मामले की गहन और स्वतंत्र जांच नहीं हुई तो आम लोगों का भरोसा पुलिस और प्रशासन से उठ जाएगा। उन्होंने इस मुठभेड़ की जांच सीबीआई से कराने की मांग की।
विधायक ने कहा कि पुलिस और प्रशासन को चाहिए कि पूरी पारदर्शिता बरतते हुए सच्चाई सामने लाए। अगर प्रशासन निष्पक्ष जांच कराता है तो इससे पुलिस की छवि और साख और भी मजबूत होगी।
इस मौके पर परिमल ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
————-
(Udaipur Kiran) / रंजीत कुमार
You may also like
गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
कृष्ण भक्ति से उत्साहित गोविंदाओं ने फोड़ी दही हांडी, भक्ति में झूमे भक्त
महिला का बैग एयरपोर्ट पर चेक किया तो उड़े अधिकारियोंˈ के होश, चोरी से लेकर जा रही थी 130 जहरीले मेंढक, मच गया हड़कंप
ब्रेट ली को डर, तलवारबाजी वाले सेलिब्रेशन से चोटिल हो सकते हैं रवींद्र जडेजा
स्वयंसेवक से सांसद और गवर्नर तक, अब सीपी राधाकृष्णन बनाए गए एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार