प्रयागराज, 02 मई . नगर में स्थित सेंट जोसेफ कॉलेज में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी सार्थक यादव (97.82þ) को इस वर्ष का “मानस मेमोरियल अवार्ड” प्रदान किया गया. मुख्य अतिथि ग्रुप कैप्टन अच्युत कुमार ने विद्यालय में आयोजित समारोह में कक्षा 5 के टॉपर सार्थक यादव को दस हज़ार रुपए का फिक्स डिपॉजिट, ट्रॉफ़ी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया.
सेन्ट जोसेफ़ कॉलेज के हिन्दी प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार सिंह और बहरिया ब्लॉक की पीटीआई तथा उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की जिला महामंत्री श्रीमती संगीता सिंह का मानस इकलौता पुत्र था. उसी की पुण्य स्मृति में मेधावी छात्रों के उत्साहवर्धन हेतु यह पुरस्कार मानस के परिजनों की तरफ से प्रति वर्ष प्रदान किया जाता है.
शुक्रवार को सेन्ट जोसेफ़ कॉलेज में कक्षा एलकेजी से लेकर कक्षा पाँच तक के विद्यार्थियों के लिए पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. पुरस्कार देते समय अवॉर्ड डे के मुख्य अतिथि ग्रुप कैप्टन अच्युत कुमार, प्राचार्य फादर वाल्टर डी सिल्वा, हेड मास्टर फादर मेल्विन पेस, मानस के माता-पिता और मामा डॉ. अनिल सिंह भदौरिया उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय तथा सार्थक यादव के माता-पिता उपस्थित थे.
/ विद्याकांत मिश्र
You may also like
बीमा के सवा करोड़ पाने के लिए मौत की साजिश,खुद को मरा दिखाने के लिए कब्र से निकालकर कार में जलाया शव… 〥
पहलगाम में मारे गए नेपाल के सुदीप की माँ बोलीं- जीने की हिम्मत नहीं, मेरे भीतर कुछ भी ज़िंदा नहीं बचा है
Himachal Pradesh Weather Alert: Rain and Storms Expected Till May 10; Orange Alert in 5 Districts, Apple and Vegetable Crops Hit
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की पहलगाम आतंकी हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया
पोर्नोग्राफिक शो पर विवाद के बीच एजाज खान की मुश्किलें बढ़ीं, मुंबई की एक लड़की ने दर्ज कराया रेप का केस