रांची, 22 अप्रैल .
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने मंगलवार को कांके डैम का निरीक्षण किया. इस दौरान रांची नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे l निरीक्षण के दौरान डैम की नरकीय स्थिति देख अधिकारियों पर बिफर पडे. उन्होंने कहा कि रांची की आधी आबादी को पानी पिलाने वाले डैम की स्थिति इतनी खराब है कि पानी से बदबू आ रही है. डैम के किनारे खड़ा रहना मुश्किल है और अधिकारी चुपचाप हाथ पैर हाथ धरे बैठे हैं.
उन्होंने कहा कि यही पानी मुख्यमंत्री आवास और राज्यपाल आवास भी भेजा जाता है. पूरे डैम में गंदगी का अंबार लगा हुआ है जलकुंभी चारों ओर भरे पड़े हैं. वाटर फिल्टर प्लांट में गुणवत्तापूर्ण केमिकल नहीं डालने के कारण पानी की गुणवत्ता खराब हो चुकी हैl
पाथवे को उखाड़ा और सीढियां हुई क्षतिग्रस्त
उन्होंने कहा कि पूर्व में यहां सुबह-सुबह कई लोग मॉर्निंग वॉक के लिए आते थे. लेकिन डैम के किनारे लगा पूरा पाथवे असमाजिक तत्वों ने उखाड़ दिया है. इसमें कई पौधे भी लगे थे, जिसे काट दिया गया. फव्वारा सहित बच्चों और बुजुर्गों की जगह को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. सेठ ने कहा कि पांच-छह माह के बाद महापर्व छठ आने वाला है. लेकिन डैम के पास बनी सीढ़ी को भी तोड़ दिया गया है. उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर कंक्रीट का जाल बिछाकर डैम को बर्बाद करने की योजना बनाई जा रही है.
मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने अधिकारियों से रातू रोड और कांके रोड की तरफ से आने वाले नाली के पानी को रोकने और वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का निर्देश दिया. साथ ही अधिकारियों से नगर निगम, जल संसाधन, मत्स्य पालन और पर्यटन विभाग साथ मिलकर कांके डैम की सफाई करें. साथ ही केंद्रीय मंत्री ने डैम की लॉन्ग टर्म प्लानिंग करने का निर्देश अधिकारियों को दिया.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
मंदसौर में मुस्लिम मिस्त्री ने शिवलिंग की स्थापना में दिखाई अद्भुत सूझबूझ
जन्म के दिन के अनुसार बच्चों की खुशकिस्मती
सपने में भगवान कृष्ण को देखा तो मुस्लिम शख्स ने 40 लाख खर्च कर बनवाया मंदिर ι
5 रुपये का कलावा रातोंरात पलट देगा आपकी किस्मत.. बस जान लीजिए ये खास बात ι
24 वर्षीय सोफी न्वेइड का निधन: एक युवा कलाकार की दुखद कहानी