कानपुर, 25 अप्रैल . माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा इंटरमीडिएट और हाईस्कूल बोर्ड परीक्षाफल शुक्रवार को घोषित हो गया है. जवाहर नगर स्थित ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के दसवीं के छात्र स्वर्णिम कुशवाहा ने 97 प्रतिशत अंक पाकर प्रदेश में छटवां स्थान हासिल किया. तो वहीं इंटरमीडिएट की छात्रा जीविका श्रीवास्तव ने 95.40 प्रतिशत अंक पाकर प्रदेश में आठवें पायदान पर अपनी जगह बनाई है. इसके साथ ही साथ ही जीविका का चुनाव जेईई मेंस में भी हुआ है.
शुक्रवार को यूपी बोर्ड प्रयागराज का परीक्षाफल घोषित हो गया. इस दौरान उत्तीर्ण हुए छात्रों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. तो वहीं विद्यालय प्रबंधन भी को भी गौरांवित देखा गया. इस वर्ष भले ही यूपी टॉपर गैर जनपद के छात्र रहे हों लेकिन जवाहर नगर स्थित ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के छात्रों ने यूपी टॉप टेन की सूची में जरूर अपना नाम हासिल किया है.
विद्यालय के संरक्षक डॉ. अंगद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इंटरमीडिएट में जीविका श्रीवास्तव ने 95.40 प्रतिशत अंकों की बदौलत प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया है. यही नहीं उनका सिलेक्शन जेईई मेंस में भी हुआ है.
इसी तरह से शगुन गुप्ता ने 94.40 प्रतिशत सिटी में तीसरी रैंक हासिल करने के साथ-साथ उनका सिलेक्शन जेईई मेंस में भी हुआ है. इशिका श्रीवास्तव 93 प्रतिशत (सिटी रैंक-सात), शौर्य अवस्थी 92.80 प्रतिशत (सिटी रैंक आठ), अक्षय कुमार 91.40, आराध्या दीक्षित 90.20, गरिमा सिंह 90.20, महिमा गुप्ता 90.20, अनुपम पाल 89.40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के साथ-साथ जेईई मेंस में भी चुने गए हैं.
जबकि हाईस्कूल के स्वर्णिम कुशवाहा ने 97 प्रतिशत अंक पाकर प्रदेश में छठा स्थान हासिल किया. तो वहीं उज्जवल साहू ने 95.33 प्रतिशत अंक पाकर शहर में नौंवे पायदान पर अपनी जगह बनाई.
सिद्धार्थ कुमार 95, शौर्य मिश्रा 94.50, अवनी शुक्ला 94 अनंन्या यादव 93.67, युवराज यादव 93.33, विवेक पांडेय ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं.
इसी प्रकार 92 से 93 प्रतिशत के बीच दस छात्रों और 91 से 92 प्रतिशत के बीच तेरह छात्रों जबकि 90 से 91 प्रतिशत के बीच अंक पाकर बारह छात्रों ने बाजी मारी है.
इसी प्रकार सतबरी रोड न्यू आजाद नगर स्थित विद्यालय की दूसरी शाखा के छात्रों ने भी विद्यालय का नाम रोशन किया है.
दसवीं के छात्रों में सुबोध प्रताप सिंह 92.33 प्रतिशत, शेखर, 92.17, मोहित दीक्षित 92, आदित्य, 91.83, देवेश भारद्वाज 91.17, नमन राज सिंह 91, चंदन बाजपेयी 90.33, प्रांजल 90.33, दीपंकर 90.17 और शिवांश वर्मा ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.
इसी तरह इंटरमीडिएट की एंजेल द्विवेदी 91.20, अपूर्व पाठक 88 और दक्ष गौतम ने 85.40 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.
इंजीनियर बनना चाहती है जीविका
इंटरमीडिएट में 477 अंक पाकर 95.40 प्रतिशत से पास होने वाली जीविका श्रीवास्तव का जेईई मेंस में भी सिलेक्शन हुआ है. उनके पिता जलकल में राजस्व अधिकारी हैं. जबकि उनकी मां पूर्णिमा श्रीवास्तव गृहणी हैं. जीविका बताती है कि वह दिन में सात से आठ घंटे पढ़ती हैं. साथ ही वह स्वामी विवेकानंद जी को अपना आदर्श मानती है. भविष्य में वह इंजीनियर बनना चाहती हैं. शतरंज के प्रति उनकी विशेष रूचि है. उनका ऐसा मानना है कि इससे उनका दिमाग काफी तेज होता है. इस सफलता के लिए वह अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने गुरुओं को भी श्रेय दे रहीं हैं.
कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहते हैं स्वर्णिमइसी तरह से हाईस्कूल में 582 अंक प्राप्त कर 97 पाने वाले स्वर्णिम कुशवाहा के पिता सुशील कुमार जन सेवा केंद्र चलाते हैं. जबकि उनकी मां सुनीता कुशवाहा प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका हैं. स्वर्णिम बताते हैं कि इस सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत है. वह दिन के 10 से 11 घंटे पढ़ाई करते हैं. साथ ही सुभाष चंद्र बोस को वह अपना आदर्श मानते हैं. उन्हें क्रिकेट खेलना काफी पसंद है. कंप्यूटर साइंस में उन्हें विशेष रूचि है. इस सफलता का श्रेय है. वह अपने परिवार को देना चाहते हैं क्योंकि उनका ऐसा मानना है कि बच्चे की पहली पाठशाला उसका परिवार ही होता है. भविष्य में वह कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहते हैं.
/ रोहित कश्यप
You may also like
महिला वैज्ञानिक ने साइंस लगाकर खत्म किया पूरा परिवार, धीमा जहर देकर 0 दिन में ली 5 की जान… ⤙
भायंदर में सूटकेस में मिली महिला की सिर कटी लाश, पति और देवर गिरफ्तार
इंडोनेशिया: जहां भगवान गणेश लावे के पास विराजमान हैं
गुरुग्राम में वायरल वीडियो: चलती कार से नोट उड़ाने वाले युवक की गिरफ्तारी
महिला न्यूज़ एंकर पर भड़के अनिरुद्धाचार्य, बोले- उतार दो सारे कपड़े, निर्वस्त्र होकर घूमो ⤙