पटना, 13 मई . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को भागलपुर पहुंचे. यहां उन्हाेंने 208 करोड़ की 32 योजनाओं का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री नीतीश ने इंडोर स्टेडियम पहुंचकर खेलो इंडिया यूथ गेम्स के फाइनल मुकाबले को भी देखा और खिलाड़ियों से मुख्यमंत्री ने परिचय लिया.
यहां मुख्यमंत्री की अगुवाई भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने की. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से लाैटते सांसद अजय कुमार मंडल उन्हें छाेड़ने आये. इस दाैरान उनका पांव फिसल गया और वो लड़खड़ाकर गिर पड़े. उनके गिरते ही सुरक्षाकर्मियाें में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में उन्हें उठाया गया और स्ट्रेचर की सहायता से अस्पताल ले जाया गया. उन्हें पैर में चाेट आयी है. फिलहाल सांसद की स्थिति पर अभी अपडेट का इंतजार है, लेकिन यह हादसा भागलपुर के इस बड़े दिन की सुर्खियों में छा गया.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से भागलपुर में धमाकेदार अंदाज में 208 करोड़ रुपये की 32 योजनाओं का उद्घाटन करने काे लेकर उत्साह का माहौल था लेकिन इस शानदार आयोजन के बीच सांसद अजय मंडल घटना के शिकार हाे गये.
—————
/ चंदा कुमारी
You may also like
Uttarakhand न केवल वित्तीय बल्कि समग्र विकास के मामले में भी देश में शीर्ष की ओर पहुंचा
गूगल G आइकन का नया अवतार: एक दशक बाद कंपनी का बड़ा डिज़ाइन अपडेट
क्या है 'द रॉयल्स' में डिनो मोरिया का खास किरदार? जानें इस वेब सीरीज की कहानी!
गुरु रंधावा ने साझा की भारत की एकता की भावना, तनाव के बीच दिया संदेश
सुनील गावस्कर ने BCCI से की मांग न बजे डीजे और ना ही हो चीयरलीडर्स...