प्रयागराज, 23 अप्रैल . कर्नलगंज थाना क्षेत्र में ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के समीप किराए पर रह रहे बस्ती के छात्र का शव बुधवार को कमरे में फंदे से लटका पाया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया कि बस्ती जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मस्जिदया गांव निवासी संजीव कुमार मौर्य 24 वर्ष पुत्र रामलोट मौर्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए प्रयागराज के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के पास किराए का कमरा लेकर रहता था. बुधवार सुबह आशंका होने पर पड़ोस में रहने वालों ने उसके कमरे में देखा तो वह फंदे से लटका हुआ दिखाई दिया. यह जानकारी तत्काल स्थानीय पुलिस टीम को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर उसके परिवार से सम्पर्क किया और विधिक कार्रवाई की. जांच शुरू कर दी गई है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
—————
/ रामबहादुर पाल
You may also like
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर अवैध मदरसे पर तोड़क कार्रवाई की मांग
पहलगाम आतंकी हमला: बाबूलाल मरांडी बोले- झारखंड भाजपा इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ है
पहलगाम में हमले को लेकर पाकिस्तान के लोग क्या कह रहे हैं और पाकिस्तान के बारे में क्या कहा जा रहा है?
मप्रः राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह का मीडिया हैंडलर लापता, कसरावद में नर्मदा नदी के पुल पर मिली बाइक-चप्पल
जापानी एयरलाइन कंपनी जेटस्टार को केबिन क्रू को भुगतान और ब्रेक देने का आदेश