New Delhi, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . दिल्ली की निचली अदालतों में एक वकील को हत्या के एक मामले में गुरुग्राम के एसटीएफ की ओर से कथित रुप से फंसाने के खिलाफ गुरुवार काे हड़ताल रही. इस मामले में Haryana पुलिस की ओर से मिले आश्वासन के बाद कोआर्डिनेशन कमेटी ने इस हड़ताल को आगे जारी नहीं रखने का फैसला किया है. वकील शुक्रवार से न्यायिक कार्य में हिस्सा लेंगे.
निचली अदालतों में हड़ताल की वजह से आज कोर्ट में प्रभावी काम नहीं हुआ. पक्षकारों को अपने मामले में डेट ही मिली. राऊज एवेन्यू कोर्ट में वकीलों ने नारेबाजी की और Haryana पुलिस की ओर से एक वकील को गिरफ्तार करने की निंदा की. कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक में Haryana पुलिस की ओर से मिले आश्वासन के बाद हड़ताल को वापस ले लिया गया.
दिल्ली के एक वकील विक्रम सिंह को हत्या के एक मामले में गुरुग्राम के एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया. कोआर्डिनेशन कमेटी ने कहा कि वकील विक्रम सिंह को गुरुग्राम के एसटीएफ ने केवल इस आधार पर फंसा दिया कि वो सह-आरोपितों की ओर से उस मामले में पेश हुए थे. कोआर्डिनेशन कमेटी ने कहा कि गुरुग्राम एसटीएफ की ये कार्रवाई लीगल प्रोफेशन की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है और ये वकीलों को अपना काम करने से रोकने के लिए धमकाने की एक कोशिश है.
कोआर्डिनेशन कमेटी ने कहा था कि पुलिस प्रशासन का ये कदम न केवल कानून के शासन को कमतर कर आंकता है बल्कि विधि व्यवसाय से जुड़े लोगों के भरोसे को तोड़ने की कोशिश है. गुरुग्राम पुलिस की इस कार्रवाई की निंदा करते हुए कोआर्डिनेशन कमेटी ने वकील विक्रम सिंह पर लगाए गए झूठे मुकदमे को वापस लेने की मांग की थी.
(Udaipur Kiran) /संजय
—————
(Udaipur Kiran) / अमरेश द्विवेदी
You may also like

7 नवंबर 2025 कर्क राशिफल : आर्थिक लाभ से घर आएंगी खुशियां, पत्नी से तकरार संभव

Stocks to Buy: आज Redington और CCL Products समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के सिग्नल

डोनाल्ड ट्रंप अगले साल आएंगे भारत! व्यापार वार्ता के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिया बड़ा बयान, PM मोदी की जमकर तारीफ

7 नवंबर 2025 वृषभ राशिफल: आज मनचाही सफलता से खुलेगी किस्मत, दूर होंगे पुराने मनमुटाव

Traffic Jam In Delhi: दिल्ली में आज लग सकता है भीषण ट्रैफिक जाम, इन रास्तों पर जाने से बचें दिल्लीवाले





