हावड़ा, 12 मई . हावड़ा ग्रामीण जिला पुलिस ने रविवार रात तलाशी अभियान के दौरान दो वाहनों से 192 किलोग्राम गांजा बरामद किया. हावड़ा ग्रामीण जिला पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.
11 मई की रात नौ बजे जिले में अचानक नाका चेकिंग अभियान शुरू हुआ. हावड़ा ग्रामीण यातायात विभाग और राजापुर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों की संयुक्त पहल से पंचला बाउरिया चौराहे पर एक नाका प्वाइंट स्थापित किया गया था. अभियान के दौरान एक टोयोटा फॉर्च्यूनर और एक महिंद्रा थार वाहन जब्त की गई. तलाशी के दौरान दोनों वाहनों से कुल 192 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. इसमें ओडिशा निवासी चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके नाम समीरंजन नाइक (28), संतोष नायक (35), सरोज मोहना (37), सौम्या रंजन साहू (30) है.
हावड़ा ग्रामीण जिला पुलिस ने भी बताया कि घटना के संबंध में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
—————
/ गंगा
You may also like
ट्रंप बोले- मुझे गर्व है कि हमने भारत-पाक के बीच संभावित परमाणु युद्ध को रोकने में मदद की, मारे जा सकते थे लाखो लोग...
'शब्द कम पड़ेंगे पाजी' – विराट कोहली की टेस्ट विदाई पर गिल और सिराज ने छलकाए जज़्बात
Miss World 2025 के मंच पर कोटा की नंदिनी का जलवा, देश की शान बनकर 110 देशों की सुंदरियों को देंगी टक्कर
शेयर बाजार की ऊंची उड़ान: सेंसेक्स में जोरदार उछाल, निफ्टी नए आसमान पर
विराट कोहली की कार धोने पर लगा चालान, पानी की बर्बादी पर उठी आवाज़