बिजनौर ,13 अगस्त (Udaipur Kiran) | जिलाधिकारी जसजीत कौर के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित उनके कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय पत्रकार स्थाई समिति की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें प्रतिनिधि जिला सूचना कार्यालय मुसर्रत अली, जिला स्तरीय पत्रकार स्थाई समिति के सदस्य जुबेर खान, नरेंद्र कुमार मारवाड़ी सहित अन्य सदस्य गण मौजूद थे।
मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में मुसर्रत अली ने जिला स्तरीय पत्रकार स्थाई समिति के गठन एवं उद्देश्य के सम्बंध में आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई।
सूर्यमणी रघुवंशी, नरेन्द्र कुमार मारवाड़ी तथा समिति के सभी पत्रकार सदस्य गणों द्वारा बिजनौर में प्रेस क्लब की स्थापना की मांग की गई तथा समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञापन दरों को मुख्यालय से लगभग 150 किमी दूर सूचना निदेशालय से नामित जिला सूचना अधिकारी, सम्भल जोकि वर्तमान में जिला सूचना कार्यालय, बिजनौर के आहरण एवं वितरण अधिकारी हैं, के स्थान पर जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी द्वारा डिप्टी कलेक्टर/जिला सूचना अधिकारी, बिजनौर से कराने की मांग की गई, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया कि उक्त संबंध में जिलाधिकारी से वार्ता कर समस्या का समाधान कराया जाएगा।
सूर्यमणी रघुवंशी एवं भानु प्रकाश वर्मा व अन्य सदस्यों द्वारा अध्यक्ष महोदय से अनुरोध किया किया कि पुलिस द्वारा थाने में पत्रकार के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने से पूर्व, उसके खिलाफ की गई शिकायत की जांच की जाए और बिना जांच के पत्रकारों के विरुद्ध कोई कार्यवाही न की जाए।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु प्रकाश वर्मा द्वारा मांग की गई कि पत्रकारों एवं समाचार पत्रों का परिवहन करने वाले वाहनों को टौल टैक्स मुक्त किया जाए। जिस पर अध्यक्ष द्वारा आश्वस्त किया गया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एनएचआई अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन कर उक्त समस्या के समाधान के लिए प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बैठक में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण के सम्बन्ध में पांच बिन्दुओं पर आधारित मांग पत्र प्रस्तुत किया, जिसपर अध्यक्ष द्वारा आश्वासन दिया गया कि उक्त मांगों के संबंध में विचार विमर्श कर उचित कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी। बैठक सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। अंत में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्मानित सदस्यों का बैठक में उपस्थित होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र
You may also like
बॉलीवुड का सबसे बड़ा शिवभक्त! इस सुपरस्टार ने सीनेˈ पर बनवाया महादेव का टैटू, फिल्मों में भी झलकती है आस्था
IPL 2026: संजू सैमसन का चेन्नई सुपर किंग्स में ट्रेड काम नहीं करेगा – आर अश्विन
Government Job: इंडियन नेवी की इस भर्ती के लिए दसवीं पास कर सकता है आवेदन, मिलेगा 63,200 रुपए प्रतिमाह तक वेतन
मां-बेटे की गैर मौजूदगी में पिता करता था गंदाˈ काम बेटी को बुलाता फिर… शर्मसार कर देगी घटना
अश्विन ने ब्रेविस को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा, बोले- 'सीएसके ने अंडर-टेबल डील की'