सोनीपत, 17 मई . सोनीपत पुलिस ने शनिवार की रात मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में आरोपी गोली लगने से घायल हो गया. जिसे पुलिस की निगरानी में भर्ती कराया गया है. यह कार्रवाई एक दुकानदार की हत्या के
मामले में हुई, जिसे पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया था.
सोनीपत पुलिस की एंटी गैंगस्टर
यूनिट और बहालगढ़ थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान में दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
किया. इनमें एक आरोपी सूरज, उत्तर प्रदेश के बागपत जिले का निवासी है, वर्तमान में
वह ककरोई रोड स्थित किराये के मकान में रह रहा है . पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सूरज
के पांव में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके साथी
की पहचान प्रिंस के रूप में हुई है.
दो दिन पहले सब्जी मंडी के गेट
के सामने दुकानदार राहुल और उसके साथी सुरजीत पर अज्ञात बदमाशों ने गोली चलाई थी, जिसमें
राहुल की मृत्यु हो गई थी, जबकि सुरजीत घायल हुआ था.
प्राथमिक जांच में पता चला कि उत्तर
प्रदेश में कुताना में लगभग एक साल पहले जमीनी विवाद के चलते राहुल और उसके भाई रिंकू
का आरोपी सूरज के पिता के साथ झगड़ा किया था. पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी
किसी वाहन को लूटने की योजना बना रहे हैं. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी
की, तो सूरज ने पुलिस पर गोली चला दी. जवाबी फायरिंग में वह घायल हुआ और दोनों आरोपियों
को मौके से पकड़ लिया गया. मौके से पुलिस ने एक बैग बरामद
किया, जिसमें 32 बोर की पिस्तौल, अतिरिक्त मैगजीन और 12 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं.
पुलिस मामले की अभी जांच कर रही है.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास! भाला फेंक में छुआ 90 मीटर का जादुई आंकड़ा, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
Weight Gain : गोलगप्पे खाने से सच में बढ़ता है वजन? 90% लोग अनजान हैं इस वजह से
Aakash Chopra ने हेडिंग्ले टेस्ट के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, RoKo की जगह इन खिलाड़ियों को किया टीम में शामिल
टैरो राशिफल, 18 मई 2025 : राहु-केतु के राशि परिवर्तन से कर्क सहित 3 राशियों की बदलेगी किस्मत, अचानक पाएंगे लाभ, जानें कल का राशिफल टैरो कार्ड्स से
17 मई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से