Next Story
Newszop

हिसार : सलेमगढ़ में निकाली तिरंगा यात्रा, देशभक्ति का संदेश दिया

Send Push

हिसार, 28 मई . नेहरू युवा केन्द्र हिसार, कन्या गुरुकुल डोभी एवं आजाद

हिंद युवा क्लब गांव किरतान ने संयुक्त रूप से सलेमगढ़ गांव में तिरंगा यात्रा निकाली.

कन्या गुरुकुल डोभी की छात्राओं ने देशभक्ति के नारे लगाए.

कन्या गुरुकुल डोभी के मुख्य अधिष्ठाता ने बुधवार काे हरी झंडी दिखाकर यात्रा को यह संदेश

दिया भारत का सिंदूर इतना कमजोर नहीं है जितना हमारे देश के दुश्मन सोच रहे हैं. आतंकियों

ने धर्म पूछा तो देश के नागरिकों ने धर्म छिपाया नहीं बल्कि गर्व से कहा हम भारतवासी

हैं. हम डरने वाले नहीं. देश के युवाओं में देशभक्ति का जज्बा है. हमारे पुरखों ने

सिखाया है, हमारे गुरु शिक्षक यही सिखाते आए हैं देश के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए.

जब भी जरूरत पड़े तो पीछे मुड़कर कभी ना देखना, यही हमारा धर्म है और इसका पालन करना

हर नागरिक का कर्तव्य है. तिरंगा यात्रा के दौरान मनवीर बुगालिया, प्रोमिल आर्य, मानवी,

कुश्ती एकेडमी कोच गुरदीप सिंह बैनीवाल, सन्तोष, अंजू, मोनिका, मोनिषा व अन्य मौजूद

थे.

/ राजेश्वर

Loving Newspoint? Download the app now