अगली ख़बर
Newszop

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ की जाए कठोरतम कार्रवाई : सांसद

Send Push

कानपुर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जनपद के सभी हाइवे पर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. सीट बेल्ट एवं हेलमेट के प्रयोग को पूर्ण रूप से लागू कराने तथा विपरीत दिशा से आने वाले वाहनों एवं ओवरस्पीड गाड़ियों पर कठोरतम कार्रवाई करें. इसके अलावा जीटी रोड की खराब स्थिति पर पूर्व में रहे पीडी एनएचएआई की जवाबदेही तय करने एवं कार्य न करने पर ब्लैक लिस्ट किया जाए. यह निर्देश मंगलवार को सांसद मिश्रिख अशोक रावत ने सम्बंधित अधिकारियों को दिए.

संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में सांसद मिश्रिख अशोक रावत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सांसद देवेंद्र सिंह भोले, रमेश अवस्थी, महापौर प्रमिला पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, विधायक सुरेन्द्र मैथानी, सरोज कुरील, एमएलसी अरुण पाठक, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे. बैठक में सभी सांसदों, विधायकों एवं सदस्यों द्वारा जनपद में बढ़ते जाम की समस्या के समाधान हेतु चर्चा की गई तथा ई-रिक्शा पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश यातायात विभाग को दिए गए.

जनपद में पास हुए सभी फुट ओवरब्रिजों के निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं को दूर कर शीघ्र निर्माण कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए.

सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि विद्यालयों के छुट्टी के समय अलग-अलग निर्धारित किए जाएं ताकि यातायात दबाव कम हो.

महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि स्कूली बच्चों को वैनों में अनुमन्य संख्या से अधिक न ले जाया जाए, इसके लिए विभाग द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाए. साथ ही वीआईपी रोड एवं अन्य स्थानों पर बाइकों से स्टंट करने वालों पर भी कठोर कार्रवाई की जाए.

कल्याणपुर विधायक नीलिमा कटियार ने कार्डियोलॉजी के पास लगने वाले ट्रैफिक जाम के संबन्ध में प्रभावी कार्रवाई करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि बीच सड़क पर कोई सवारी न भरे ये सुनिश्चित किया जाए.

एमएलसी अरुण पाठक ने कहा कि सभी क्षेत्रों में जेब्रा क्रॉसिंग, नो पार्किंग बोर्ड तथा स्कूलों के पास छुट्टी के समय यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने हेतु उचित व्यवस्था की जाए. जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण ने कहा कि अंडरपास के नीचे जाम की समस्या रहती है, यातायात विभाग द्वारा इसका स्थायी समाधान कराया जाए.

गोविंद नगर विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने कहा कि मैट्रो द्वारा डबल पुलिया निर्माण स्थल पर सड़क का चौड़ीकरण कम किया गया है, जबकि सड़क चौड़ी की जा सकती है, इस पर आवश्यक कार्रवाई की जाए. बैठक में पुलिस कमिश्नर, जिलाधिकारी कानपुर नगर, मुख्य विकास अधिकारी, डीसीपी ट्रैफिक एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें