– बारिश की वजह से प्रदेश के डैमो का जलस्तर बढ़ा, खोले गए गेट
भोपाल, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में दो मानसूनी ट्रफ और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की एक्टिविटी की वजह से एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। इंदौर जिले में तेज बारिश के बाद सड़कों पर करीब 2 फीट से ज्यादा पानी भर गया। रोबोट चौराहे के पास निचले इलाकों और घरों में भी पानी घुस गया। यशवंत सागर डैम का एक गेट खोला गया है। जबकि बड़वानी में राजघाट गांव सरदार सरोवर बांध के बैकवाटर से जलमग्न हो गया। खरगोन में भी 24 घंटे में 6 इंच पानी गिरा है।
शनिवार को प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश की गतिविधियां देखी गई है। नर्मदापुरम में भी रुक-रुककर बारिश जारी है। तवा डैम 94 प्रतिशत तक भर चुका है। शनिवार सुबह डैम के 3 गेट खोले गए हैं। सभी गेटों को 3-3 फीट तक खोलकर करीब 15 हजार क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा जा रहा है। वर्तमान में डैम का जलस्तर 1164 फीट पर दर्ज किया गया है।
इंदौर में दोपहर को तेज बारिश हुई । कुछ ही देर की बारिश के बाद कई सड़कों में जलभराव हो गया। रोबोट चौराहे के पास निचले इलाकों और घरों में पानी भर गया। हरदा में तेज बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। ग्राम कुकरावद में मटकुल नदी पर बने रपटे पर अचानक तेज पानी आने से एक युवक बह गया, हालांकि ग्रामीणों ने बचा लिया है। श्योपुर के बड़ौदा में जोरदार बारिश के चलते बाजार में पानी भर गया है।
इधर, मंदसौर में शिवना नदी पर बने अटल सागर बांध (कालाभाटा डैम) का एक गेट पिछले डेढ़ महीने से खुला है। पानी बढ़ने पर दूसरा गेट 4 से 5 बार खोला गया। डैम से पानी छोड़े जाने पर शिवना नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। अभी डैम का एक गेट करीब डेढ़ फीट तक खुला है। खरगोन में भारी बारिश से कुंदा में बाढ़ आ गई। मंडी रोड के रपटे के ऊपर से पानी बह रहा है। प्रशासन ने इस रास्ते को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया है। वहीं, मांगरूल रोड पर पुलिया पार करने के दौरान बाइक सवार बह गया। नाले में बाइक मिल गई है। पास में ही टिफिन भी मिला, लेकिन बाइक सवार का कुछ पता नहीं है। पुलिस ग्रामीणों की मदद से सर्चिंग कर रही है।
धार जिले के जीराबाद स्थित मान सिंचाई परियोजना का एक गेट खोला गया है। गेट को सुबह 9 बजे 60 सेंटीमीटर तक खोला गया। दोपहर बाद इसे 1 मीटर तक खोला जाएगा। मान डैम के गेट अगस्त में दूसरी बार खुले हैं। बड़वानी के सेंधवा के रलावती गांव में तालाब ओवरफ्लो हो गया है। पानी वेस्टवेयर से उफान पर बह रहा है। बैतूल में गूगल मैप की मदद से जा रहे कार सवारों ने उफनती नदी को पार करने की कोशिश की। कार तेज बहाव में बह गई। हालांकि गोताखोरों और ग्रामीणों ने कार सवार दोनों युवकों को बचा लिया। बड़वानी में लगातार बारिश से सरदार सरोवर बांध में बैकवाटर का स्तर तेजी से बढ़ रहा है। राजघाट गांव पूरी तरह जलमग्न हो गया है। कुछ परिवार टापू पर रह रहे हैं। सुबह 9 बजे बैकवाटर का स्तर 136.40 मीटर दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अब तक 36.5 इंच बारिश हो चुकी है। आधा इंच पानी गिरते ही अबकी बार कोटा फुल हो जाएगा। पिछले मानसूनी सीजन में औसत 44 इंच बारिश हुई थी। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। इस हिसाब से कोटे की 98 प्रतिशत तक बारिश हो चुकी है।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
तियांजिंग में नहीं होगी मोदी-ओली की मुलाकात, भारतीय पक्ष ने नहीं दिया मिलने का समय
ओली से मुलाकात को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय के बयान में कहीं भी लिपुलेख का जिक्र नहीं
PAK vs UAE: त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान की बैक टू बैक जीत, यूएई को 31 रनों से पीटा
स्कूल सभा के लिए आज के प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और खेल
उत्तर प्रदेश: बहराइच में मुठभेड़, एक बदमाश घायल, तीन गिरफ्तार