नई दिल्ली, 20 मई . उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज से गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे. उपराष्ट्रपति सचिवालय ने कल जारी बयान में यह जानकारी दी. बयान के अनुसार, उपराष्ट्रपति 21 मई को मुरगांव बंदरगाह का दौरा करेंगे. इस दौरान बंदरगाह की नई परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
धनखड़ इस दौरान मुरगांव बंदरगाह प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बातचीत करेंगे. धनखड़ मुरगांव बंदरगाह पर तटरक्षक पोत पर भारतीय तटरक्षक बल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी बातचीत करेंगे. 22 मई को उपराष्ट्रपति धनखड़ आईसीएआर-केंद्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान (सीसीएआरआई) का दौरा करेंगे.
इस दौरान वो संकाय सदस्यों और वैज्ञानिकों से बातचीत करेंगे. गोवा की अपनी यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति गोवा के राजभवन भी जाएंगे. राजभवन परिसर में चरक और सुश्रुत की प्रतिमाओं का लोकार्पण करेंगे.
—————
/ मुकुंद
You may also like
एनसीपी नेता छगन भुजबल महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बने
इंटेग्रिटी इंफ्राबिल्ड डेवलपर्स की स्टॉक मार्केट में फीकी एंट्री, मामूली मुनाफे में निवेशक
राजगढ़ःट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत एक घायल
गोंडा पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर किया 1 लाख का इनामी बदमाश, चोरी के मामले में था वांछित
SRG अस्पताल में आग लगने से मची अफरातफरी! वार्ड में मौजूद थे 50 मरीज, परिजनों में मचा हड़कंप