पानीपत, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि विधान सभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने तिरंगा फहराया। समारोह में विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों विद्यार्थियों ने देश भक्ति से ओतप्रोत संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि हरविंदर कल्याण ने कहा कि यह दिन करोड़ों भारतीयों की भावनाओं का दिन है, जो हमें याद दिलाता है कि मां भारती के असंख्य वीरों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर हमें आजादी दिलाई। उन्होंने कहा कि आज पूरा भारत तिरंगामय है, हर गली, हर घर तिरंगे के रंग में रंगा है और हर कौने में देशभक्ति की गूंज है।
आज हम उन ज्ञात-अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने आज़ादी से पहले और बाद में, भारत की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा कि जो जवान देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए, सरकार उनके एक आश्रित को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी दे रही है। अक्तूबर 2014 से जून 2025 तक, 410 शहीदों के आश्रितों को नौकरी दी गई है। आगे उन्होंने कहा कि चरखी दादरी, हिसार और यमुनानगर में सेना की भर्ती की तैयारी के लिए सशस्त्र बल तैयारी संस्थान खोलने का निर्णय लिया है। साथ ही, रेवाड़ी में एक सैनिक संग्रहालय बनाने का भी सरकार का प्रस्ताव है,इसी के साथ सरकार अम्बाला छावनी में भी एक भव्य शहीदी स्मारक का निर्माण कर रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने बिना खर्ची-बिना पर्ची के पिछले एक साल में 30 हजार युवाओं को नौकरियां दी हैं। अब तक एक लाख 80 हजार नौकरियां दी जा चुकी हैं तथा पिछले साढ़े 10 सालों में किसानों को फसल खराब होने पर मुआवजे के रूप में 15 हजार 465 करोड़ रुपये दिये हैं। इसी प्रकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत भी लगभग 7 हजार करोड़ रुपये किसानों के खातों में डाले गए हैं और हरियाणा में 5 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य भी रखा है। अब तक 2 लाख 13 हजार महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जा चुका है। प्रदेश में 10 नए आईएमटी स्थापित करने का लक्ष्य रखा है।
आई.एम.टी. खरखौदा में मारुति सुजुकी का सबसे बड़ा प्लांट शुरू होने जा रहा है। जिससे हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
लव मैरिज के बाद पत्नी का बुआ के बेटे से अवैध संबंध, सपा नेता ने वीडियो बनाकर दी जान!
एमपी के 'मोहन' जन्माष्टमी पर 'कान्हा' के रंग में आए नजर, बोले-श्रीकृष्ण ने कंस का वध कर लोकतंत्र की स्थापना की थी
देश में क्रूज पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुंबई में सोमवार से आयोजित होगा 'वाटरवेज टू वंडर' सम्मेलन
घुरना पुलिस ने 45 लीटर नेपाली शराब किया जब्त
दुकान की आड़ में काला कारोबार, 267 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ आरोपित गिरफ्तार