उज्जैन, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उज्जैन में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर पुलिस को चुनौती देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बदमाश जब पुलिस की गिरफ्त में आए तो हाथ जोडक़र माफी मांगने लगे. दोनों बदमाश आदतन अपराधी है.
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि अभिषेक पुत्र गोवर्धन चौहान निवासी विराट नगर और विक्की पुत्र दिलीप राठौर निवासी रामी नगर ने करीब एक सप्ताह पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो में दोनों युवक पुलिस को चुनौती दे रहे थे कि यदि पुलिस उन्हें जेल भेजेगी, तो उनके पिता उन्हें छुड़ा लेंगे. इतना ही नहीं, उन्होंने वीडियो में पुलिस को धमकी भरे लहजे में चैलेंज भी किया था. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई. चिमनगंज पुलिस ने Monday रात दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया. जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि जब बदमाशों को गिरफ्तार किया गया तो उन्होने हाथ जोडक़र माफी मांगी और दोबारा ऐसी हरकत नहीं करने की बात कही.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
Face Care Tips- क्या आपके चेहरे पर हो रही हैं खुजली, तो ऐसे करें इसका इलाज
भारतीय स्टेट बैंक केवाईसी प्रक्रिया को सरल बनाने पर कर रहा काम : चेयरमैन सीएस शेट्टी
निवर्तमान फ्रांसीसी प्रधानमंत्री लेकोर्नु बोले, '31 दिसंबर से पहले बजट पारित करने को सब तैयार'
ज्यादा सुंदर दिखने की चाहत में चेहरा बिगाड़` बैठीं ये हसीनाएं किसी के सूजे होंठ किसी का बिगड़ा माथा
खेल: टेस्ट रैंकिंग में करियर के बेस्ट स्थान पर पहुंचे रवींद्र जडेजा और पूर्व साथी क्रिकेटरों से उलझे पृथ्वी साव