दमोह, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के दमोह नगर में एक बार फिर युवा संगम होने जा रहा है. आगामी 28 अक्टूबर को आयोजित इस मेले में बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने के लिये विभिन्न निजि कंपनियां आयेंगी.
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बुधवार को बताया कि जिले में हर महीने के चौथे मंगलवार को आयोजित होने वाला युवा संगम रोजगार मेला इस माह 28 अक्टूबर को पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर में आयोजित किया जाएगा. मेला सुबह 10 बजे से शाम तक चलेगा. इस रोजगार मेले में लगभग 1500 रिक्त पदों के लिए विभिन्न निजी कंपनियाँ भाग लेंगी.
कलेक्टर कोचर ने बताया कि 05 कक्षा से लेकर डिप्लोमा होल्डर तक सभी योग्य युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं. इस बार कई स्थानीय कंपनियाँ भी शामिल होंगी, जो युवाओं को दमोह और आसपास के क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराएँगी. साथ ही, मेले में उपस्थित युवाओं को स्वरोजगार हेतु ऋण योजनाओं की जानकारी और आवेदन की सुविधा भी दी जाएगी. कलेक्टर कोचर ने युवाओं से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएँ. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि रोजगार मेले से संबंधित किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. यह पूर्णतरू निशुल्क आयोजन है. यदि कोई व्यक्ति पैसे या पंजीयन शुल्क की मांग करे तो उससे सावधान रहें और संबंधित अधिकारी को सूचित करें.
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव
You may also like
पाकिस्तान देखता रह गया और काबुल में भारत की हो गई एंट्री, दिल्ली ने तालिबान के लिए क्यों खोले अपने दरवाजे, एक्सपर्ट से समझें
मध्य प्रदेश: दलित युवक को पेशाब पिलाने का आरोप, राज्य में क्यों बढ़ रहे हैं उत्पीड़न के ऐसे मामले?
किडनी खराब होने से पहले शरीर देते हैं यह लक्षण, जाने` इसे हेल्थी रखने का राज
Indore : शोरूम में लगी आग ने ली मालिक की जान, धुएं के गुबार से हुआ दम घुटकर दर्दनाक अंत
काली पूजा विसर्जन के दौरान मूर्ति के नीचे दबकर युवक की मौत, भाई दूज की सुबह मिला शव